क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Namastey Trump:अहमदाबाद लैंड करने से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट

Google Oneindia News

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पहली भारत यात्रा आज से शुरू हो रही है। ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में अहम है। अब से कुछ घंटे बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया अहमदाबाद में लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी का स्‍वागत करने के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। भारत पहुंचने से पहले ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट किया है। ट्रंप और मेलानिया दोपहर 3:30 बजे तक अहमदाबाद में रहेंगे और फिर यहां से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

donald-trump-in-india

Recommended Video

Donald Trump ने रास्ते से हिंदी में किया Tweet, भेजा ये खास संदेश | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम जाएंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंपयह भी पढ़ें-पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम जाएंगे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

'कुछ ही घंटों में आपसे मिलेंगे'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 24 फरवरी को 10:13 मिनट पर हिंदी में ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा, 'हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।' ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और इजरायली मूल के दामाद जेरार्ड कश्‍नर भी भारत आ रहे हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा रोड शो के लिए रवाना हो जाएंगे। रोड शो के दौरान ही वह पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम का दौरा भी करेंगे। अहमदाबाद सिटी पुलिस कमिश्‍नर आशीष भाटिया ने इस बात की जानकारी दी है।ट्रंप, पांच साल में भारत आने वाले दूसरे अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं। उनसे पहले पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत आए थे। ओबामा 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्‍ट के तौर पर दिल्‍ली पहुंचे थे।

14 साल बाद किसी रिपब्लिकन लीडर का भारत दौरा

राष्‍ट्रपति बनने के बाद यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा है और इससे पहले वह बतौर बिजनेसमैन दो बार भारत आ चुके हैं। ट्रंप का यह दौरा कई मायनों में अहम है। वह साल 2006 के बाद रिपब्लिकन पार्टी के ऐसे राष्‍ट्रपति हैं जो भारत का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रंप के साथ ही कोई अमेरिकी राष्‍ट्रपति भारत की सरजमीं पर तो कदम रखेगा मगर वह पाकिस्‍तान नहीं जाएगा। अमेरिका में इस वर्ष राष्‍ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों से पहले माना जा रहा है कि ट्रंप, अमेरिका में बसे भारतीय वोटर्स को लुभाने की कोशिशें कर सकते हैं। अहमदाबाद में होने वाला कार्यक्रम 'नमस्‍ते ट्रंप' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Comments
English summary
US President Donald Trump tweets in Hindi says he is excited to see India and its people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X