क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 करोड़ रुपए का एक फ्लैट लेकिन ट्रंप जूनियर को पसंद है भारत के गरीब और यहां की गरीबी!

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत में हैं। ट्रंप जूनियर एक हफ्ते तक भारत में रहेंगे। ट्रंप जूनियर ट्रंप टॉवर के अरबों रुपए वाले प्रोजेक्ट्स के सिलसिले मे भारत आए हैं। उनकी मानें तो उन्‍हें यहां पर गरीबों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ने प्रभावित किया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Donald Trump Jr. को पसंद है India के गरीब लोग | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत में हैं। ट्रंप जूनियर एक हफ्ते तक भारत में रहेंगे। ट्रंप जूनियर ट्रंप टॉवर के अरबों रुपए वाले प्रोजेक्ट्स के सिलसिले मे भारत आए हैं लेकिन उनकी मानें तो उन्‍हें यहां पर गरीबी और गरीबों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ने काफी प्रभावित किया है। दिलचस्‍प बात है कि जिस प्रोजेक्‍ट को ट्रंप जूनियर ने लॉन्‍च किया है वह भारत में एक मीडिल क्‍लास आदमी के लिए सपना भर है। ट्रंप जूनियर, डोनाल्‍ड ट्रंप की सबसे बड़ी संतान हैं और वह आज पुणे में अपने जिस प्रोजेक्‍ट को लॉच करेंगे उसके तहत एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपए से शुरू होगी।

मुश्किलों में भी मुस्‍कुराते हैं भारत में गरीब

मुश्किलों में भी मुस्‍कुराते हैं भारत में गरीब

ट्रंप जूनियर ने मंगलवार को एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि भारत में इतनी गरीबी है, इसके बावजूद उन्‍होंने हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट देखी है। उनकी मानें तो मुश्किल हालातों में भी यहां पर लोग मुस्‍कुराते रहते हैं और इस बात से वह खासे प्रभावित हैं। ट्रंप जूनियर ने कहा, 'मैं बहुत सतही बात नहीं करना चाहता हूं लेकिन आप यहां पर सबसे गरीब लोगों को देख सकते हैं और उनके चेहरे पर इस गरीबी के बाद भी मुस्‍कान होती है। यही मुस्‍कान उन्‍हें खास बनाती है।

 यही बात भारत को बनाती हैं सबसे खास

यही बात भारत को बनाती हैं सबसे खास

ट्रंप जूनियर की मानें तो जो बात इस देश और यहां के लोगों में है वह दुनिया के किसी और देश में नहीं देखने को मिलती है।'ट्रंप जूनियर के मुताबिक वह दुनिया के कई बहुत सफल व्‍यवसायियों से मिले हैं और इनमें से कुछ तो दुनिया के सबसे दयनीय लोगों में से एक हैं। ट्रंप जूनियर भारत के चार शहरों में ट्रंप टॉवर प्रोजेक्‍ट्स के प्रमोशन के लिए आए हैं। मंगलवार को उन्‍होंने दिल्‍ली के ओबेरॉय होटल में देश के कुछ सफल रियल इस्‍टेट डेवलपर्स के साथ मुलाकात की। ट्रंप जूनियर ने रियल इस्‍टेट कंपनियों एम3एम और ट्रिबेका डेवलपर्स के सदस्‍यों के साथ खास मीटिंग भी की।

15 करोड़ रुपए है ट्रंप के एक फ्लैट की कीमत

15 करोड़ रुपए है ट्रंप के एक फ्लैट की कीमत

आज ट्रंप जूनियर पुणे में होंगे और यहां पर वह ट्रंप टॉवर्स के तहत टॉवर बी का उद्घाटन करेंगे। इन टॉवर्स को पुणे में पंचशील रियल्‍टी की ओर से डेवलप किया गया है। पुणे में यह टॉवर यहां के पॉश कल्‍याणी नगर में स्थित है। इस प्रोजेक्‍ट के शीशे की दो इमारते हैं और हर इमारत में 23-23 फ्लैट्स हैं जिसमें से 46 सिंगल फ्लोर पांच बीएचके फ्लैट्स हैं। एक फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।

पिता के रिटायरमेंट के बाद संभाल रहे हैं बिजनेस

पिता के रिटायरमेंट के बाद संभाल रहे हैं बिजनेस

पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले ट्रंप जूनियर अपने पिता के रिटायरमेंट के बाद अब उनका कारोबार संभाल रहे हैं। पिछले वर्ष 11 जनवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि ट्रंप जूनियर और उनके भाई एरिक ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का जिम्‍मा संभालेंगे क्‍योंकि राष्‍ट्रपति होते हुए वह कानूनी तौर पर वह बिजनेस नहीं संभाल सकते हैं। 41 वर्ष के ट्रंप जूनियर ने मॉडल वेनेसा हेडेन से शादी की है और वह पांच बच्‍चों के पिता हैं।

Comments
English summary
US President Donald Trump's son Trump Jr. praises 'smiling' poor people of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X