क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली की हवा भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी बराक ओबामा का

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जब भारत की यात्रा पर राजधानी दिल्‍ली आएंगे तो उनका सुबह शेड्यूल दिल्‍ली की प्रदुषित हवा की वजह से बिगड़ सकता है। हो सकता है कि इसमें कुछ कटौती भी कर दी जाए। लेकिन अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि ओबामा की इंडिया विजिट पर दिल्‍ली की हवा को कोई असर नहीं होगा और इससे उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर भी कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

barack-obama-india-delhi-air-pollution

परेशान न हों ओबामा

एयर पॉल्‍यूशन पर नजर रखने वाली मॉनिटरिंग एजेंसीज की ओर से कहा गया था कि दिल्‍ली की हवा में प्रदुषण काफी बढ़ रहा है और जब ओबामा भारत में होंगे तो वह अपने उच्‍चतम स्‍तर पर होगा। इस जानकारी क‍ि बाद अमेरिकी दूतावास की ओर से इसे 'पुअर' की श्रेणी में रखा गया था और माना जा रहा था कि अमेरिकी अथॉरिटीज ओबामा के शेड्यूल में कटौती कर सकती हैं।

नहीं होगा हवा का असर

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ए. मार्तण्ड पिल्लै और महासचिव पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है कि ओबामा की हेल्‍थ को यहां किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। डॉ. पिल्लै और अग्रवाल के अनुसार, एयर पॉल्‍यूशन के संपर्क में थोड़ी देर के लिए आने पर इसका बहुत गंभीर असर नहीं होता और यदि होता भी है तो इसका प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

अमेरिकी एजेंसी का सर्वे

'एयर क्वालिटी इंडेक्स', जिसे अमेरिका की पॉल्‍यूशन सिक्‍योरिटी एजेंसी ने बनाया है, एयर पॉल्‍यूशन का लेवल मापने वाला एक इंडेक्‍स है। 'एयर क्वालिटी इंडेक्स' 0-50 तक ठीक है, 51 से 100 मॉडरेट है, 101 से 150 संवेदनशील लोगों के लिए अस्वास्थ्यकर है और 151 से 200 तक हर किसी के लिए अस्वास्थ्यकर है।

ओबामा के दिल्ली आगमन के मद्देनजर यहां के एयर पॉल्‍यूशन के बारे में पूछे जाने पर एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि ओबामा इससे पहले ऐसे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं, जहां एयर पॉल्‍यूशन काफी ज्यादा है, जैसे अफगानिस्तान, पोलैंड, सिनेगल, चीन, ब्राजील, मिस्र, सऊदी अरब और भारत।

अमेरिका की हवा भी खतरनाक

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अफगानिस्तान में एयर पॉल्‍यूशन का स्तर भारत के समान ही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के हालिया आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका के विभिन्न इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है जो स्वास्स्थ्य के लिए हानिकारक है। कैलिफोर्निया में तो वायु प्रदूषण का स्तर 473 एक्यूआई तक पहुंच गया है। दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 250 से 300 के बीच है।

भारत को अलग तरीके से न सोंचे

डॉ. अग्रवाल कहते हैं कि दिल्ली के प्रदूषण स्तर की तुलना बीजिंग और दुनिया के कई अन्य देशों से की जा सकती है। यहां तक कि अमेरिका में पॉल्‍यूशन का स्तर बहुत कम होने के बावजूद वहां कई इलाकों में एयर पॉल्‍यूशन का लेवल अस्वास्थ्यकर स्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में भारत के मामले में अलग तरीके से सोचना और अनुमान लगाना ठीक नहीं है।

Comments
English summary
US President Barack Obama need not to fear from Delhi air. IMA issues an statement after a media report in which it was said that Delhi's air could harm Obama.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X