क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: बॉलीवुड में भी बाइडेन की जीत का जश्न, किसी ने दी बधाई, तो किसी ने लिए ट्रंप के मजे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है, जिसमें जो बाइडेन 284 इलेक्टोरल वोटों के साथ आगे हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में सिर्फ 214 वोट ही मिले। जिसके बाद बाइडेन की जीत का ऐलान हो गया। बाइडेन के साथ ही उनकी ही पार्टी की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की विजेता हैं। हैरिस एक तो भारतीय मूल की हैं, तो वहीं दूसरा वो उपराष्ट्रपति बनने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं। जीत के ऐलान के बाद से बाइडेन और हैरिस को पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हैं।

Recommended Video

Priyanka Chopra ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- अब बदल गई है मेरी सोच | वनइंडिया हिंदी
प्रियंका और निक ने कही ये बात

प्रियंका और निक ने कही ये बात

बाइडेन की जीत पर जश्न मनाने वालों में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास का। निक अमेरिका के मूल निवासी और फेमस सिंगर हैं। प्रियंका ने एक न्यूज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में वोट दिया। चुनाव में हर किसी का वोट मायने रखता है। मैं उन सभी की सराहना करती हूं, जिन्होंने लोकतंत्र के कार्य करने के तरीके को इतना शक्तिशाली बनाया। अमेरिका में इस चुनाव को देखना आश्चर्यजनक था। चुनाव जीतने के लिए बाइडेन और पहली महिला राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई। वहीं उनके पति निक ने लिखा कि वाह, मेरा दिल खुशी से भर गया। आगे हैशटैग लिखा BidenHarris2020।

अभय देओल ने शेयर किया ट्रंप का कार्टून

वहीं अभय देओल ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप के मजे लिए। फोटो में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है और उसमें गूलेल की तरह मास्क से ट्रंप को फेंकता हुआ दिखाया गया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- ' हां, यही घटित हुआ। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी अपने अंदाज में बाइडेन को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जो जीता वही सिकंदर....ट्वीट में उन्होंने 'जो' को कोट किया जिसका मतलब जो बाइडेन से था।

View this post on Instagram

Yup. It happened! Art by @vascogargalo

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

ऋचा चड्ढा ने कही ये बात

वहीं अली फजल ने बाइडेन और हैरिस की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका, ये वास्तव में अमेजिंग है। ऐसा लगता है कि जनता की जीत हुई है, आप कह सकते हैं... #FireTrump। इसके आगे उन्होंने BidenHarris2020 हैशटैग लिखा। वहीं उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने सबसे पहले लिखा कि एक चुटकी उम्मीद की कीमत तुम क्या जानो Fascist बाबू ? इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा कि बाइडेन और हैरिस आशा की किरण हैं। 2020 का अंत अच्छा हुआ, जबकि शुरूआत काफी खराब थी।

कंगना ने बाइडेन को कहा 'गजनी' लेकिन कमला हैरिस की जीत को बताया ऐतिहासिक कंगना ने बाइडेन को कहा 'गजनी' लेकिन कमला हैरिस की जीत को बताया ऐतिहासिक

Comments
English summary
us election 2020: Bollywood celebrities congratulate Biden and Kamala Harris
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X