क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बांग्लादेशी असल में भारतीय और मूल रूप से हिंदू हैं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छिड़ी बहस के बीच अमेरिका में रह रही बांग्लादेशी लेखिका शरबरी जोहरा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मेरे देश के लोग मूल रूप से भारतीय ही हैं और असल में वह हिंदू हैं। लेकिन अब बांग्लादेशी अपने हिंदू धर्म के जड़ को भूल रहे हैं। बता दें कि जोहरा का जन्म बांग्लादेश के ढाका में हुआ था और वह जब महज तीन हफ्ते की थीं तो वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। जोहरा क्वांटिको के पहले सीजन की सह लेखिका रह चुकी हैं जोकि अमेरिकी टीवी ड्रामा थ्रिलर है, जिसमे प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी भूमिका निभाई थी।

johra

बांग्लादेश मूल रूप से हिंदू
जोहरा ने कहा कि आखिर कैसे बांग्लादेशी इस बात से इनकार कर सकते हैं कि वह मूल रूप से हिंदू हैं। हम मूल रूप से हिंदू हैं, इस्लाम बाद में आया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने ढाका में मुस्लिम इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया। जोहरा ने अपनी किताब डस्ट अंडर हर फीट में ब्रिटिश द्वारा भारतीय उपनिवेश को बर्बाद किए जाने को विस्तार से उल्लेखित किया है साथ ही बताया है कि कैसे धर्म के आधार पर देश के विभाजन ने काफी मुश्किल हालात पैदा किए। यही नहीं जोहरा ने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नस्लीय थे।

चर्चिल के चलते 20 लाख लोग मरे
विस्टन चर्चिल ने बंगाल से चावल लिया और अपने सैनिकों को खाने के लिए दे दिया, उन्हें जब इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने इसकी परवाह तक नहीं की। जोहरा ने कहा कि मेरे शोध के दौरान मुझे पता चला कि 20 लाख बंगाली भुखमरी से मर गए थे। जब लोग चर्चिल की सराहना करते हैं तो वह बिल्कुल ही वैसे है जैसे हिटलर की यहूदियों के लिए प्रशंसा करना। लेखिका ने बताया कि मेरी पुस्तक यह बताने की कोशिश करती है कि वास्तव में हुआ क्या था।

क्या है नागरिकता कानून
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धर्म के आधार पर प्रताड़ित उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी जोकि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के हैं और 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए थे और यहीं रह रहे थे। इस कानून में मुस्लिम धर्म के लोगों को जगह नहीं दी गई है, जिसकी वजह से तमाम लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- बंगाल के राज्यपाल ने विभाजन को लेकर किया विवादित ट्वीट, ट्रोल होने के बाद किया डिलीटइसे भी पढ़ें- बंगाल के राज्यपाल ने विभाजन को लेकर किया विवादित ट्वीट, ट्रोल होने के बाद किया डिलीट

Comments
English summary
US Based writes says Bangladeshis are like Indians and originally Hindus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X