क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना के मुंबई और ड्रग्स वाले बयानों पर उर्मिला का तंज- इंडस्ट्री पर एहसान करो और उन लोगों के नाम बताओ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच जया बच्चन को लेकर शुरू हुई जंग अब और बढ़ती जा रही है। जया बच्चन के संसद में दिए भाषण पर कंगना ने जो ट्वीट किया था, वह उर्मिला मातोंडकर को पसंद नहीं आया। इसपर उर्मिला ने कहा कि जब कंगना पैदा भी नहीं हुई थीं, तब से ही जया बच्चन ने फेमिनिज्म पर आधारित फिल्में की हैं। जया बच्चन ने व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की तो क्यों कंगना उन्हें लेकर ट्वीट कर रही हैं और उनके बच्चों पर सवाल उठा रही हैं। अब उर्मिला ने इंडस्ट्री में ड्रग को लेकर दिए गए कंगना के बयान पर भी तीखा हमला बोला है।

उन नामों के बारे में बताएं कंगना

उन नामों के बारे में बताएं कंगना

उर्मिला ने कहा है कि कंगना रनौत को पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर एक एहसान करना चाहिए और उन बड़े नामों के बारे में बताना चाहिए जो उन्हें बॉलीवुड ड्रग माफिया का हिस्सा लगते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कंगना ने जब से ये दावे किए हैं, तभी से पूरा देश इन नामों के बारे में जानने का इंतजार कर रहा है। वह कहती हैं, 'वो नाम कहां हैं? मैं चाहती हूं कि कंगना सामने आएं और हम सबपर बड़ा एहसान करते हुए उन नामों के बारे में बताएं और उन लोगों को बुलाया जाए। सब पता चल जाए। फिर मैं पहली ऐसी इंसान होंगी जो कंगना को थम्स अप कहेगी।'

'सबकुछ बता देना चाहिए'

'सबकुछ बता देना चाहिए'

इंडिया टुडे से बातचीत में उर्मिला मातोंडकर ने कंगना के उन आरोपों पर बात की, जो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए हैं। उर्मिला ने कहा कि कंगना को ये सब बोलने के बजाय सबकुछ बता देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आपको यह तय करना होगा कि क्या आप विक्टिम कार्ड को बिना रोक-टोक के खेलना चाहती हैं, मैं तो विक्टिम हूं, विक्टिम हूं, विक्टिम हूं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रग सीन पूरे देश में काफी बड़ा है और दुर्भाग्यपूर्ण है। वो आसानी से देश में मिल जाते हैं। लेकिन 'ये दावा करना कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ड्रग माफिया है, तो ये केवल ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोलना नहीं होगा बल्कि मैं बता भी नहीं सकती कि इसे क्या कहें।'

'सबकुछ थोड़ा डांवाडोल हो रहा है'

'सबकुछ थोड़ा डांवाडोल हो रहा है'

उर्मिला ने ये भी कहा कि बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को महात्मा गांधी के संदेश को फैलाने और आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया था। 'तो क्या आपको लगता है कि माननीय प्रधानमंत्री ने ऐसी इंडस्ट्री का समर्थन मांगा हो, जिसमें ड्रग एडिक्ट्स हैं?' वहीं कंगना के मुंबई पर दिए गए बयानों पर उर्मिला ने कहा कि 'आज जो कुछ भी आपने पाया है- नाम, शौहरत और पैसा- वह मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री की बदौलत है। आप इतने सालों से इस बारे में कुछ क्यों नहीं बोल रही थीं और अब बीते कुछ महीनों से अचानक बोल रही हैं? ये टाइमिंग काफी फनी लगती है। लगता है सबकुछ थोड़ा डांवाडोल हो रहा है।'

कंगना का काम पसंद आया

कंगना का काम पसंद आया

वहीं कंगना को लेकर उर्मिला ने आगे कहा कि उन्हें कंगना का काम पसंद आया है और वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस इंडस्ट्री में आप दस साल से काम कर रही हैं, वहां आपको आज हर किसी से परेशानी क्यों है? उन्होंने नेपोटिजम के मुद्दे पर कहा कि ये 1991 में भी था, जब वह इंडस्ट्री में आई थीं और उन्हें भी इसका सामना करना पड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं करतीं कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ड्रग्स लेते हैं लेकिन ये दूसरे सेक्टर में भी होता है।

जया बच्चन पर रणवीर शौरी का पलटवार, इनका बस चलता तो सब अपने ही बच्चों को दे देते

Comments
English summary
urmila matondkar on kangana ranaut comments about mumbai bollywood industry and pok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X