क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिन्दू धर्म को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत को उर्मिला ने बताया फर्जी और आधारहीन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से हिन्दू विरोधी टिप्पणी के आरोप को अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने फर्जी आधारहीन और गंदी मानसिकता वाला बताया है। दरअसल मुंबई उत्तर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता सुरेश नखुआ ने शिकायत दर्ज कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित तौर पर उर्मिला को ऐसी टिप्पणी करने का निर्देश दिए थे।

Urmila Matondkar on BJP Worker Complaint, says bogus, baseless and filled with ulterior motives

उर्मिला मातोंडकर ने रविवार को एक बयान में कहा, मुझे जानकारी मिली है कि जिसने शिकायत दर्ज कराई वो एक एक भाजपा सदस्य है। उर्मिला ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि वो हिंदू धर्म को मानती हैं लेकिन बीजेपी जिसे बढ़ावा दे रही है, उससे उनका कोई सरोकार नहीं है।

शिकायतकर्ता ने उर्मिला के साथ-साथ राहुल गांधी और निजी चैनल के एक पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल शिकायतकर्ता नखुआ ने यह शियकायत एक टीवी चैनल पर उर्मिला मातोंडकर का साक्षात्कार देखने के बाद दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि हिंदू दुनिया का सबसे हिंसक धर्म है। इस मामले में पोवई पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि हमे एक शिकायत मिली है जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बेटे ने पुलिस से की मारपीट, बचाने के लिए पापा ने थाने पर दिया धरना

उतर मुंबई सीट से उर्मिला ने भरा नामांकन
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने उत्तर मुंबई सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद उर्मिला ने कहा कि सफर बहुत लंबा होगा और उम्मीद है कि अच्छा होगा और मुझे पूरी उम्मीद है। इधर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने भाजपा पर उर्मिला मातोंडकर को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई उत्तर से बीजेपी को हार की आशंका है इसलिए उर्मिला को बदमान करने का कोशिश की जा रहा है।उन्होंने कहा, भाजपा ने महसूस किया है कि मतदाताओं को उर्मिला मातोंडकर को पसंद किया जाता है, न कि भाजपा के गोपाल शेट्टी। बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुईं और उनके पार्टी ज्वाइन करने के बाद टिकट का ऐलान भी कर दिया गया। बता दें कि इस सीट से साल 2004 में कांग्रेस के टिकट से गोविंदा चुनाव लड़े थे और पांच बार के सांसद बीजेपी नेता राम नाईक को 50 हजार वोटों से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 'माफीनामे' वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जल्दबाजी में नहीं पढ़ा घोषणापत्र

Comments
English summary
Urmila Matondkar on BJP Worker Complaint, says bogus, baseless and filled with ulterior motives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X