क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनीति में अच्छा नहीं रहा है उर्मिला मातोंडकर अनुभव, बोलीं- महिलाओं के लिए 'जहरीली' जगह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ शिवसेना (ShivSena) का दामन थामने वालीं एक्ट्रेस और राजनेता उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने राजनीति में महिलाओं की स्थिति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति की दुनिया में महिलाओं को अक्सर आसानी से निशाना बनाया जाता है, लेकिन उनके लिए ध्यान केंद्रित रखना जरूरी है। यह जगह महिलाओं के लिए जहरीली बन गई है। शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने यह बातें ऑनलाइन शो 'वी दि वीमेन' (We The Women) को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं।

Urmila Matondkar experience is not good in politics, she said poisonous place for women

शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा, राजनीति महिलाओं सहित हर किसी के लिए 'जहरीला' क्षेत्र बन गई है, लेकिन जब उन्होंने इस क्षेत्र में आने का फैसला किया तो उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही थी। इस क्षेत्र में नकारात्मक टिप्पणियों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उर्मिला मातोंडकर ने कहा, मुझे पता था कि यह कठिन होगा लेकिन फिल्मी करियर भी इतना आसान कहां था। यह (राजनीति) जहरीला क्षेत्र बन गया है, यह किसी के लिए भी भयानक रूप से बुरा साबित हो सकता है। यहां कुछ भी हो आपको उससे आश्चर्य नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला मांतोडकर ने 42 की उम्र में मोहसिन अख्तर से रचाई थी शादी, जानें इनकी लव-स्‍टोरी

बतौर उर्मिला राजनीति में महिलाएं आसान लक्ष्य बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में सेक्सिज्म मौजूद है लेकिन उन्होंने अच्छे काम पर ध्यान केंद्रित करना सीख लिया है जो वह लोगों के लिए करना चाहती हैं। हमारे पास ग्लैमर-ओरिएंटेड करियर के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं थीं। तब भी (फिल्म उद्योग में होने के नाते) मैं इस बात से सहमत नहीं थी कि यदि आप कुछ खास तरह की भूमिकाएं करते हैं तो केवल आप एक अभिनेता या ग्लैमर क्वीन हैं। एक सीमा से परे इन सभी टैगों का कोई मतलब नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने इसे कभी भी और अब भी प्रभावित नहीं होने दिया।

Comments
English summary
Urmila Matondkar experience is not good in politics, she said poisonous place for women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X