क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC Result 2017: दिन में मजदूरी-रात को प्लेटफॉर्म का बिछौना, रुला देगी यूपीएससी में सफलता पाने वाले इस युवक की कहानी

जिंदगी में अगर किसी ने कुछ करने का ठान लिया है, तो फिर उसे पूरी कायनात मंजिल तक पहुंचने से नहीं सकती। कुछ कर गुजरने का यही जज्बा तमिलनाडु के एम शिवागुरू प्रभाकरन में था, जो आज वो आईएएस अफसर बन गए हैं।

Google Oneindia News

चेन्नई। जिंदगी में अगर किसी ने कुछ करने का ठान लिया है, तो फिर उसे पूरी कायनात मंजिल तक पहुंचने से नहीं सकती। कुछ कर गुजरने का यही जज्बा तमिलनाडु के एम शिवागुरू प्रभाकरन में था, जो आज वो आईएएस अफसर बन गए हैं। शुक्रवार को घोषित यूपीएससी सिविल सर्विस 2017 के परीक्षा परिणाम में प्रभाकरन ने देश में 101वीं रैंक हासिल की है। रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने वाले प्रभाकरन के आईएएस अफसर बनने की कहानी काफी प्रेरणादायक है, पढ़िये-

M Sivaguru Prabakaran

प्रभाकरन तमिलनाडु के तंजावुर जिले के पट्युकोट्टई में मेलाओत्तान्काडू गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता शराबी थे इसलिए घर की जिम्मेदारियां जल्द ही उनपर आ गईं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रभाकरन ने बताया कि उन्होंने घर के हालातों के चलते 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। आर्थिक हालात खराब थे और घर की जिम्मेदारी संभालनी थी, इसलिए उन्होंने नौकरी शुरू की। प्रभाकरन ने 2 साल तक आरा मशीन में लकड़ी काटने का काम किया। इसके साथ उन्होंने खेतों में मजदूरी भी की।

प्रभाकरन ने कहा कि वो अपने सपनों को मरने नहीं देना चाहते थे। उन्होंने साल 2008 में अपने छोटे भाई को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई और बहन की भी शादी की। जिम्मेदारियां निभाने के बाद वो इंजीनियरिंग का ख्वाब लिए चेन्नई आ गए। प्रभाकरन आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते थे। इसकी प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की। वो दिन में पढ़ाई करते और रातें सेंट थॉमस मांउंट रेलवे स्टेशन पर काटा करते थे। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने आईआईटी में दाखिला लिया और एमटेक में टॉप रैंक हासिल की।

इसके बाद प्रभाकरन सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए जुट गए। इस बार 101 रैंक हासिल करने वाले प्रभाकरन ने इससे पहले तीन बार कोशिश की है। चौथी बार में प्रभाकरन को कामयाबी मिली और 990 उम्मीदवारों में उनके 101वीं रैंक आई। इस बार यूपीएससी की परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप डुरीशेट्टी ने टॉप किया है। वहीं हरियाणा की अनु कुमारी दूसरे और सचिन गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें: UPSC Result 2017: यूपीएससी के लिए छोड़ा विदेश में बिजनेस, तीसरी कोशिश में हासिल की 10वीं रैंक

Comments
English summary
UPSC Result 2017: M Sivaguru Prabakaran, Tamil Nadu Man Who Got 101 Rank In Civil Services, Once Spend His Nights On Railway Station.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X