क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC Result 2017: पान चलाने वाले के बेटे ने पास की सिविल सर्विस परीक्षा, लोन लेकर की थी पढ़ाई

शिद्दत, लगन, मेहनत और कुछ कर गुजरने की एक कहानी लखनऊ में भी देखने को मिली जहां एक पान की दुकान चलाने वाले के बेटे ने यूपीएससी में 187वीं रैंक हासिल की है। लखनऊ के ईश्वर कुमार कांदू ने चौछे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल कर घर वालों का मान बढ़ा दिया है।

Google Oneindia News
Ishwar Kumar Kandoo

लखनऊ। शुक्रवार को यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2017 के परिणाम जारी किए गए। इस बार यूपीएससी की परीक्षा में कई ऐसे लोग बाजी मार ले गए हैं, जिनके पास यहां तक पहुंचने के सही साधन मौजूद नहीं थे लेकिन अपनी मेहनत के दम पर वो इस मुकाम तक पहुंच गए। शिद्दत, लगन, मेहनत और कुछ कर गुजरने की एक कहानी लखनऊ में भी देखने को मिली जहां एक पान की दुकान चलाने वाले के बेटे ने यूपीएससी में 187वीं रैंक हासिल की है। लखनऊ के ईश्वर कुमार कांदू ने चौछे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल कर घर वालों का मान बढ़ा दिया है।

आजमगढ़ से की शुरुआती पढ़ाई

आजमगढ़ से की शुरुआती पढ़ाई

ईश्वर लखनऊ के रहने वाले हैं और उनके शिव प्रसाद गुप्ता पिता शहर में गणेशगंज में पान की दुकान चलाते हैं। शुरू से ही पढ़ाई में होशियार ईश्वर ने शुरुआती स्कूलिंग आजमगढ़ से की है। आजमगढ़ उनका ननिहाल है और वहीं महाराजगंज में उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद इंटर करने के लिए ईश्वर लखनऊ आ गए और मोंटफोर्ट कॉलेज से 73 फीसदी के साथ 12वीं पास की। इसके बाद ईश्वर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए गाजियाबाद आ गए।

पिता ने पढ़ाई के लिए लिया लोन, ईश्वर ने खुद चुकाया

पिता ने पढ़ाई के लिए लिया लोन, ईश्वर ने खुद चुकाया

ईश्वर ने साल 2013 में गाजियाबाद कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया। इसके बाद ईश्वर ने कई प्राइवेट कंपनियों में काम किया। पढ़ाई के लिए पिता ने जो 3.85 लाख रुपये का लोन लिया था, वो भी खुद ईश्वर ने ही चुकाया। शुरुआती कुछ किश्तें तो पिता ने भर दीं, लेकिन इसके बाद ईश्वर ने खुद अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी संभाली। फिर ईश्वर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए।

घरवालों की खुशी का नहीं है ठिकाना

घरवालों की खुशी का नहीं है ठिकाना

उन्होंने इस बार यूपीएससी पास करने से पहले तीन बार और कोशिश की थी, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी चौथी कोशिश में ईश्वर को 187 रैंक प्राप्त हुई। ईश्वर के अफसर बनने से पूरे घर में खुशी का माहौल है। पान की दुकान चलाने वाले पिता की खुशी का ठिकाना है नहीं है, वहीं मां की आंख से खुशी के आंसू छलके ही जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिन में मजदूरी-रात को प्लेटफॉर्म का बिछौना, रुला देगी UPSC में सफलता पाने वाले इस युवक की कहानी

Comments
English summary
UPSC Result 2017: Ishwar Kumar Kandoo, Son Of A Paan Shop Owner Clears Civil Services Exam, Get All India Rank 187.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X