क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flipkart के सीईओ ने यूपी को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- निवेश को आकर्षित करने के लिए लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में फ्लिपकार्ट के सीईओ ने उत्तर प्रदेश को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वे यूपी को देश का पहला ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी बनते देख रहे हैं। गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

'पहला ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी बनेगा उत्तर प्रदेश'

'पहला ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी बनेगा उत्तर प्रदेश'

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने रविवार को लखनऊ में आयोजित दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कहा कि वे यहां के लिए जितने प्रोजेक्ट को देख रहे हैं, उससे लगता है कि प्रदेश भारत का पहला ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी बन सकता है। उन्होंने कहा है कि, "ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी उत्तर प्रदेश को देश के इंडस्ट्रियल और इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने में अहम रोल निभाएगा, जिससे प्रदेश को देश के पहले ट्रिलियन-डॉलर इकोनॉमी बनने में मदद मिलेगी।" उन्होंने मुख्य समारोह से अलग यह बात कही है। गौरतलब है कि यूपी में 65,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक प्रोजेक्ट्स के लिए ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई है, जिसके लिए पिछले साल ही यूपी इंवेस्टर्स समिट के दौरान एमओयू साइन किए गए थे।

यूपी में बढ़ा निवेशकों का विश्वास- कृष्णमूर्ति

यूपी में बढ़ा निवेशकों का विश्वास- कृष्णमूर्ति

कृष्णमूर्ति के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन और उनके प्रयासों के चलते प्रदेश में निवेश करने को लेकर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने ये भी उम्मीद जताई है कि राज्य में 'ईज ऑफ डुइंग बिजनेस' और सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि, 'फ्लिपकार्ट के लिए यूपी एक अहम राज्य है। हमारे पास बहुत सारे विक्रेता और लोकल एमएसएमई मैन्युफैक्चर्रस ही नही हैं, जो अपने प्रोडक्ट को बहुत ही प्रभावी ढंग से राष्ट्रीय स्तर के बाजार में उपलब्ध करा रहे है वो भी किफायती तरीके से, बल्कि हम भी स्थानीय हैंडीक्राफ्ट्स को उनके प्रोडक्टस को बाजार देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'हजारों कलाकार, छोटे कारोबारी और महिला एंटरप्रेन्योर फ्लिकार्ट के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, जो कि उनके पैन-इंडिया बाजार से जुड़ने और बढ़ने में लाभदायक है।' उनके मुताबिक घरेलू तकनीक और इनोवेशन के प्रोडक्ट को लाखों लोगों तक पहुंचाकर फ्लिपकार्ट भी गौरवांवित है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि यूपी के साथ साझेदारी करके वे अपने ग्राहकों की संख्या ही करोड़ों में नहीं बढ़ा सकेंगे, बल्कि इससे लाखों छोटे और मंझोले सप्लायर्स और किसानों को जीवन-यापन का एक अवसर भी मिल सकेगा।

65 हजार करोड़ के निवेश से 3 लाख युवाओं को रोजगार

65 हजार करोड़ के निवेश से 3 लाख युवाओं को रोजगार

उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर (5000 अरब डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनाने में प्रदेश की बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश से 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलना तय है। औद्योगिक निवेश के दूसरे चरण 'दूसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी' में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2019 के बीच पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की नींव रखी। देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से पांचवे स्थान पर लेकर आए हैं और वादा करता हूं कि अगले पांच वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

इसे भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन कर बोले अमित शाह- यूपी का भविष्‍य योगी के हाथ में, CM बनाना रहा सही फैसलाइसे भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन कर बोले अमित शाह- यूपी का भविष्‍य योगी के हाथ में, CM बनाना रहा सही फैसला

Comments
English summary
UP will be first trillion-dollar state, says Flipkart CEO Kalyan Krishnamurthy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X