क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के पास पुलिस को मिली विदेशी गन्स और 4000 से ज्यादा कारतूस

Google Oneindia News

Recommended Video

Mukhtar ansari bahubali के बेटे Abbas ansari के घर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद |वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से यूपी पुलिस ने गुरुवार को 6 हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों के अलावा पुलिस ने अब्बास के घर से 4432 कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोप है कि अब्बास ने एक लाइसेंस पर अवैध तरीके से छह हथियार खरीदे हैं। पुलिस की टीम गुरुवार को अब्बास के दिल्ली स्थित घर पर सर्च वॉरंट लेकर पहुंची और जहां पर तलाशी के दौरान पुलिस को ये हथियार मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

mukhtar ansari

दर्ज हुआ केस

इन हथियारों के अलावा पुलिस को कई बैरल और उपकरण भी मौके पर मिले हैं। छापेमारी के बाद पुलिस ने अब्बास के खिलाफ सेक्शन 420, 467, 468, 471 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इन हथियारों की खरीद कहां से की गई है।

2009 से जेल में है मुख्तार अंसारी

बता दें कि मुख्तार अंसारी 2009 से ही जेल में बंद है, लेकिन उनका राजनैतिक रसूख लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है अंसारी कि 1996 से लगातार विधानसभा का सदस्य चुना जा रहा है। जिसका क्रम इस बार भी जारी रहा है। वहीं, अंसारी के आपराधिक मुकदमों की बात करें तो अब तक मुख्तार अंसारी पर 49 से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और उनके कई सक्रिय गैंग भी सामने आ चुके हैं, जिनका वह लीडर बताया जाता है। फिलहाल, स्पेशल कोर्ट ने लगातार अपराध करने व आपराधिक प्रवृति के साथ अपराधों की गंभीरता देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है। याचिका पर सुनवाई स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने की है।

बांदा जेल में बंद मुख्तार

बाहुबली मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है और उसके कई मुकमदों की सुनवाई प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में हो रही है। बांदा से प्रयागराज पेशी पर ले आने के दौरान मुख्तार ने अपना खौफ कोर्ट में बयां किया है और पेशी पर ना लाने की अपील की है, उसे डर है कि उसकी हत्या हो सकती है। हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने पेशी पर छूट नहीं दी है और कहा है कि मुख्तार को पेशी पर हाजिर होना पड़ेगा और उसके लिए पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

इसे भी पढ़ें- पीएमसी बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा, 10.5 करोड़ रिकॉर्ड से गायबइसे भी पढ़ें- पीएमसी बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा, 10.5 करोड़ रिकॉर्ड से गायब

Comments
English summary
UP police seizes 6 weapon and 4431 cartridges from the residence of gangster Mukhtar Ansari's son.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X