क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Panchayat Elections 2021:निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, गाजियाबाद की डासना सबसे बड़ी पंचायत

Google Oneindia News

लखनऊ। UP Panchayat Elections 2021, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों(UP Panchayat chunav) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार की देर शाम वोटर लिस्ट (voter list) के आंकड़े जारी किए। यूपी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जारी की गई वोटर लिस्ट में 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 वोटर हैं । राज्य में पिछले 5 सालों में 84 लाख वोटर्स बढ़े हैं। गाजिबयाद के रजापुर विकास खंड की डासना ग्राम पंचायत वोटर की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हो गई है। गाजियाबाद की डासना ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 38,077 वोटर हैं।

UP Panchayat Elections 2021 election commission releases voter list

अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में करीब 11 करोड़ 43 लाख 37 हजार 700 वोटर थे। इस हिसाब से पिछले पांच वर्षों में आयोग की वोटर लिस्ट में करीब 84 लाख वोटरों का इजाफा हुआ है। इस बार आयोग द्वारा करवाये गये वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) ने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत के घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन किया।

इस पुनरीक्षण में कुल 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार 978 नये वोटर जोड़े गये। 1 करोड़ 08 लाख 74 हजार 562 मृत, डुप्लीकेट या अन्यत्र स्थानांतरित वोटरों के नाम हटाये गये।निर्वाचन आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ई-वोटर आईडी की शुरुआत की जाएगी। 1 फरवरी से सभी मतदाताओं को ई-पिक डाउनलोड की सुविधा मिलेगी।

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की कुल आबादी के अनुपात में अब 67.45 प्रतिशत वोटर हैं। वर्ष 2015 के चुनाव में यह अनुपात 66.61 प्रतिशत का था। महिला वोटरों की संख्या 5.76 करोड़ है। वोटर लिस्ट में 45 फीसदी से अधिक वोटर 35 साल या उससे कम के हैं। अब तक तैयार मतदाता सूची के मुताबिक कुल वोटर में तकरीबन 42.43 फीसद (5.58 करोड़) 35 वर्ष से कम आयु के युवा हैं। पंचायत चुनाव के लिए 626 मतदान केंद्र और 1748 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

महिला ने अपने पालतू कुत्ते को पहनाई दूल्हे वाली ड्रेस, अब इंटरनेट पर कश्मीर से आया 'रिश्ता'महिला ने अपने पालतू कुत्ते को पहनाई दूल्हे वाली ड्रेस, अब इंटरनेट पर कश्मीर से आया 'रिश्ता'

Comments
English summary
UP Panchayat Elections 2021 election commission releases voter list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X