क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें क्‍यों किराए का घर तलाश रहे हैं मुलायम सिंह यादव

Google Oneindia News

नई दिल्लीः कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सभी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना सरकारी घर छोड़ने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपने लिए दूसरा बंगाल ढूढना शुरू कर दिया। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने अपने लिए शनिवार को कई मकान देंखे, लेकिन उन्हें कोई भी घर पसंद नहीं आया। मुलायम सिंह अपने करीबी और पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सेठ के साथ जाकर कई जगहों पर मकान देखने गए थे।

राजनाथ सिंह कर सकते हैं अपना लखनऊ का सरकारी आवास

राजनाथ सिंह कर सकते हैं अपना लखनऊ का सरकारी आवास

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में अपना सरकारी आवास 4 कालिदास मार्ग पर खाली कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, वो पहले ही इस बंगले को खाली कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि यूपी के दूसरे मुख्यमंत्री भी अपने लिए दूसरा घर तलाश रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव भी देख रहे हैं दूसरा घर

मुलायम सिंह यादव भी देख रहे हैं दूसरा घर

मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वो अपने लिए मकान बनवाने के विकल्प के बारे में विचार कर रहे हैं, तब तक घर नहीं बनता है तो वो अपने बेटे प्रतीक के घर में जा सकते हैं। हालांकि, एनडी तिवारी को अभी कुछ ओर वक्त मिल सकता है। एनडी तिवारी को छोड़कर बाकी तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस पहुंच चुका है, लेकिन एनडी तिवारी बीमार हैं और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं।

एनडी तिवारी को मिल सकता है और मौका

एनडी तिवारी को मिल सकता है और मौका

सेहत ठीक न होने और अस्पताल में भर्ती होने के कारण एनडी तिवारी को अभी कुछ ओर छूट मिल सकती है। कहा जा रहा है कि राज्य संपत्ति विभाग का नोटिस एनडी तिवारी तक नहीं पहुंच पाया है। कल्याण सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वो एक-दो दिन में घर खाली कर सकते हैं।

सीतापुर में सीएम योगी के आने के बाद भी नहीं 'सुधरे' कुत्ते, आदमखोरों ने फिर महिला और बच्चे पर किया हमलासीतापुर में सीएम योगी के आने के बाद भी नहीं 'सुधरे' कुत्ते, आदमखोरों ने फिर महिला और बच्चे पर किया हमला

Comments
English summary
up former chief minister mulayam singh yadav rajnath singh kalayn singh, nd tiwari soon vacate home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X