क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वरिष्ठ नेता और यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव का इस्तीफा, कई पदाधिकारियों ने भी छोड़ा पद

Google Oneindia News

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और फिर राहुल गांधी की नाराजगी के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे की झड़ी लग गई है। कुछ घंटे पहले ही किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के अलावा राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी के इस्तीफे के बाद यूपी के 10 नेताओं ने लोकसभा में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव, महासचिव आराधना मिश्रा मोना, उपाध्यक्ष आरपी त्रिपाठी और 10 अन्य नेता शामिल हैं।

UP Congress senior VP Ranjit Singh Judev and general secretary resigned from post

गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफे दिए। इसमें दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, मध्यप्रदेश प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया समेत कई नेता शामिल हैं। शनिवार तक 100 से ज्यादा नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी स्वयं भी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और अपने फैसले पर अडिग हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर उस समय शुरू हुई जब राहुल गांधी से बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकबार फिर गुजारिश की कि वे इस्तीफे का अपना फैसला बदल लें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हीं में से एक कांग्रेस नेता ने राहुल से कहा कि सर, जब ये सामूहिक हार है और यह सबकी जिम्मेदारी बनती है, तो सिर्फ आप ही इस्तीफा क्यों देंगे? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने बेहद भावुक होकर उस नेता से कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि उनके इस्तीफे के बाद भी किसी मुख्यमंत्री, पार्टी महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले समेत दो बड़े नेताओं ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Comments
English summary
UP Congress senior VP Ranjit Singh Judev and general secretary resigned from post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X