क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#UPCivicPolls2017: बीजेपी की शानदार जीत, बीएसपी दूसरे नंबर पर

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव नतीजों ने साबित कर दिया है कि लोगों का भरोसा बीजेपी पर से हटा नहीं है। 16 में से अधिकतर नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया है। जीत से उत्साहित यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है तो वहीं बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी जीत की बधाई देते हुए कहा है कि UP की जनता ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है अमेठी-रायबरेली ने भी उसे नकार दिया है।

LIVE Result UP Civic Polls 2017

Live Updetes:

  • यूपी निकाय चुनाव: महोबा नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत
  • अमेठी में BJP के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए आभार: स्मृति इरानी
  • यूपी निकाय चुनाव: बलरामपुर नगर पालिका में BSP ने जीत दर्ज की
  • दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए BJP प्रत्याशी गीता पंडित विजयी
  • यूपी निकाय चुनाव: पीलीभीत के पूरनपुर से BJP प्रत्याशी प्रदीप जयसवाल जीते
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी यूपी सीएम और बीजेपी को जीत की बधाई, कहा- 'विकास की जीत हुई'
  • 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी आगे है, वहीं बीएसपी के दो सीटें लगी हैं। सबसे बड़ा झटका एसपी और कांग्रेस को लगा है।
  • यूपी निकाय चुनावों में जीत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर CM योगी को दी बधाई
  • दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए BJP प्रत्याशी गीता पंडित विजयी
  • यूपी निकाय चुनाव: पीलीभीत के पूरनपुर से BJP प्रत्याशी प्रदीप जयसवाल जीते
  • कुशीनगर के सेवरही में 397 मत अवैध होने के बाद फिर से कराई जाएगी मतगणना
  • चुनाव के शुरुआती नतीजों और रुझानों में बीजेपी भारी बढ़त बनाए हुए है. कुछ सीटों पर बसपा कड़ी टक्कर दे रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत अयोध्या से ही की थी। अयोध्या में बीजेपी की जीत हुई है, बीजेपी प्रत्याशी ने ऋषिकेश उपाध्याय ने भारी मतों से जीत दर्ज की है उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिन्दू को हराकर जीत दर्ज की हैं।
  • सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के राहुल गुप्ता को हराकर जीत दर्ज की, चुनाव जीतने के बाद सीताराम जायसवाल ने कहा कि शहर के पुराने स्वरूप को बनाए रखते हुए नागरिकों को विश्वस्तरीय आधुनिकतम बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
  • यूपी निकाय चुनाव: अलीगढ़ में बीएसपी का मेयर प्रत्याशी जीता
  • वाराणसी में 17वें राउंड के बाद BJP भारी वोटों से आगे
  • यूपी निकाय चुनाव: अलीगढ़ में बीएसपी का मेयर प्रत्याशी जीता
  • बीजेपी की इस जीत पर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भी हमारा मुकाबला नहीं कर पाई हैं, उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने प्रदेश में दिन रात काम किया है, इसी का नतीजा है कि नगर निगम चुनाव में कमल खिला है।
  • LIVE: योगी सरकार ने दिन-रात काम किया इसलिए खिला कमल-शर्मा
  • अयोध्या: बीजेपी के नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश ने कहा हम अयोध्या का विकास करेंगे।
  • बड़ी जीत की ओर BJP, अयोध्या से खुला खाता
  • मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वॉर्ड 29, 6 और 34 से BJP विजयी घोषित
  • सीएम योगी की रणनीति सफल, इलाहाबाद में फिर हुई अभिलाषा गुप्ता की जीत
  • एबीपी और आज तक के मुताबिक गाजीपुर की सादात आदर्श नगर पंचायत से भाजपा दूसरी बार फिर जीती, हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
  • रायबरेली: महराजगंज नगर पंचायत बीजेपी की सरला साहू आगे चल रही हैं
  • बछरांवा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी बाराती लाल चौधरी आगे चल रहे हैं
  • नसीराबाद नगर पंचायत अनीसा बनो निर्दलीय आगे चल रही हैं
  • परसशदेपुर से बीजेपी उम्मीदवार विनोद कौशल आगे चल रहे हैं
  • सलोन नगर पंचायत से निर्दलीय चंद्रशेखर रस्तोगी आगे चल रहे हैं
  • यूपी निकाय चुनाव: मथुरा के वार्ड नं. 56 में टाई होने के बाद लकी ड्रा से जीती BJP
  • लालगंज नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रामबाबू गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशीे 1029 वोट से आगे चल रहे हैं
  • डलमऊ नगर पंचायत के वार्ड नं 1 से नीलू कुमारी और वार्ड नं 2 से मानवेन्द्र मिश्रा विजयी हुई हैं
  • प्रतापगढ़ पट्टी टाउन एरिया अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी खेदन लाल जीते।
  • साहरनपुर पार्षद पद के 25 वार्डो के परिणाम घोषित , भाजपा के 13 पार्षद जीते
  • UP Civic Polls Live: प्रतापगढ़ के पट्टी से भाजपा की जीत
  • मथुरा में बीजेपी उम्‍मीदवार मीरा अग्रवाल ड्रॉ से जीतीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी से हुआ था टाई
  • वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से आगे
  • BJP की मृदुला जायसवाल को अभी तक 37861 वोट, सपा की साधना गुप्ता को 21665, कांग्रेस की शालिनी यादव को 9624, बसपा की सुधा चौरसिया को 10301 को वोट, अभी तक की गिनती में नोटा में 1261 वोट पड़े।
  • लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे अभी तक BJP को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा 10,994 वोटो पर आगे।
  • मेयर चुनाव का पहला परिणाम आ गया है। एबीपी न्‍यूज के अनुसार, मथुरा से बीजेपी उम्‍मीदवार जीत गए हैं। उन्‍होंने कांग्रेस के मोहन सिंह को हराया।
  • लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे, अभी तक BJP को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा 10,994 वोटो पर आगे।
  • अभी तक महापौर की 16 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, लेकिन बीएसपी भी जबर्दस्त वापसी करते हुए 5 सीटों पर आगे चल रही है। मथुरा की नई बनी सीट पर कांग्रेस बढ़त लिए हुए हैं। फिरोजाबाद में चार राउंड की गिनती पूरी, 4th राउंड के बाद में बीजेपी की नूतन राठोर (बीजेपी) 14299, बसपा (पायल राठौर) 12168 को वोट मिले।
  • मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती. चार राउंड के बाद बीजेपी आगे।
  • सहारनपुर चौथा राउंड पूरा।
  • बीजेपी-4701बीएसपी-6857कांग्रेस-2310बीएसपी 2100 वोटों से चौथे राउंड में भी आगे।
  • 16 मेयर सीटों पर अब तक के रुझान: 10 सीटों पर बीजेपी, 5 पर एसपी और एक पर कांग्रेस आगे है।
  • फिरोजाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा और झांसी में आगे चल रही है बीएसपी।
  • सभी 16 नगर निगमों के रुझान आए।
  • अब तक 11 पर बीजेपी, 3 पर बीएसपी, एक पर एसपी और एक पर कांग्रेस चल रही है आगे।
  • मैं ही बनूंगी नंबर वन, कोई भी मुकाबले में नहीं: लखनऊ में BJP मेयर पद की उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया
  • झांसी, सहारनपुर और फिरोजाबाद में बसपा उम्मीदवार आगे हैं
  • पहले घंटे की मतगणना के बाद बीजेपी ने लखनऊ, इलाहाबाद, अयोध्या, झांसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद और मेरठ में बढ़त बना ली है।
  • मेरठ में मेयर प्रत्याशी कांता कदम, गाजियाबाद में आशा शर्मा और सहारनपुर में संजीव वालिया आगे चल रहे हैं।
  • पहले रुझान में बीजेपी ने सहारनपुर, गाजियाबाद और मेरठ में बढ़त बना ली है,मेरठ में मेयर प्रत्याशी कांता कदम, गाजियाबाद में आशा शर्मा और सहारनपुर में संजीव वालिया आगे चल रहे हैं।
  • यूपी निकाय चुनाव: मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद में बीजेपी आगे
  • UP निकाय चुनाव: मतगणना शुरू, 16 नगर निगमों के लिए आएंगे नतीजे
  • निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तीन चरणों में संपन्न हुए मतदान का प्रतिशत औसतन 52.5 प्रतिशत रहा। इस बार के निकाय चुनाव 2012 के मुकाबले 46.2 से करीब छह प्रतिशत ज्यादा है। चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी देखने को मिलीं और ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायते भी आई, जिसके बाद कई जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला।इस साल राज्य के विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली बीजेपी, निकाय चुनाव में भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।
  • 1995 में नगर निगम के गठन के बाद से लगातार 22 वर्षों से भाजपा का ही मेयर बनता रहा है। इसके अलावा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी इस बार अपना जोर लगा दिया है।
  • उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे योगी सरकार के अब तक के कामकाजों का नतीजों होगा। वही, इस चुनाव के नतीजे गुजरात में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे वोटिंग पर खासा प्रभाव डालेगी। यूपी निकाय चुनाव में अगर बीजेपी फिर से जीत हासिल कर लेती है, तो गुजरात में सत्तारूढ़ सरकार आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आएगी।
Comments
English summary
LIVE Result UP Civic Polls 2017 - Big test for Yogi Adityanath government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X