क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी के इस पूरे गांव के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज में पूरे गांव के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया है। इस गांव में 55 परिवार रहते हैं और केस दर्ज होने से पूरे गांव के लोग डरे हुए हैं। अपने तरह का ये पहला मुकदमा है जो किसी गांव के लोगों पर गंदगी फैलाने के कारण दर्ज कराया गया है। इस मामले में मोहनलाल गंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है।

गंदगी फैलाने के आरोप में गांववालों के खिलाफ केस

गंदगी फैलाने के आरोप में गांववालों के खिलाफ केस

ये एफआईआर मोहनलाल गंज के खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने दर्ज कराई है। देश की ये अपने आप में पहली एफआईआर होगी जिसमें गंदगी फैलाने के मामले में गांव वाले आरोपी बनाए गए हैं। एक तरफ देश व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक करने करने की कोशिश में जुटी है और इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं मोहनलाल गंज में इस तरह का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें: अदनान सामी के भारतीय नागरिक होने पर बेटे अजान ने कहा- पाकिस्तान है मेरा घरये भी पढ़ें: अदनान सामी के भारतीय नागरिक होने पर बेटे अजान ने कहा- पाकिस्तान है मेरा घर

मोहनलाल गंज का है मामला

मोहनलाल गंज का है मामला

संकट मोचन मंदिर बस्ती में जलभराव और चारो तरफ फैली गंदगी पर तहसील दिवस के मौके पर डीएम से शिकायत की गई थी। ब्लॉक प्रशासन की ओर से गंदगी फैलाने वालों को कई बार नोटिस दिया गया। इसके बाद भी हालात ज्यों के त्यों बने हुए थे, जिसके बाद बीडीओ की तरफ से सोमवार को केस दर्ज कराया गया। इस बस्ती के ग्रामीण पिछले कई सालों से जलभराव की समस्या से परेशान हैं।

बीडीओ ने दर्ज कराया केस

बीडीओ ने दर्ज कराया केस

बीते 20 अगस्त को तहसील दिवस को मिली शिकायत के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को जल निकासी के लिए टूटी पुलिया का निर्माण करने का निर्देश दिया था। इस बीच, मोहल्ले में 27 अगस्त को बुखार से पीड़ित 38 साल की मीरा की मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि गंदगी की वजह से ही मोहल्ले में संक्रामक रोक फैला। वहीं, बीडीओ भोलानाथ कन्नौजिया ने पूरी बस्ती के आस-पास रहने वाले लोगों के खिलाफ कूड़ा फैलाने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज होने के मामले से हर कोई हैरान है, अधिकांश परिवार डरे हुए हैं। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Comments
English summary
up: case filed against entire village in mohanlal ganj for carelessness about cleaning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X