क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP By-Election Result:बबुआ अखिलेश के लिए बुआ माया ने भिजवाई थी ब्लैक मर्सेडीज

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi- Yogi को मात देने के बाद Mayawati से Akhilesh Yadav ने की मुलाकात | वनइंडिया हिन्दी

लखनऊ। यूपी उपचुनाव में जिस तरह से बुआ-बबुआ के साथ ने अचानक से बीजेपी की हर पारी को पलट दिया, उससे भाजपा बुरी तरह से अचंभित है। किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि इस तरह से बाजी पलट जाएगी । कहते है ना, राजनीति के मंच पर हर चीज जायज है और यहां कभी भी, कुछ भी हो सकता है तो वैसी ही कर दिखाया माया और अखिलेश के साथ ने। जीत का परचम लहराने के बाद अखिलेश बाबा अपनी मुंहबोली बुआ के घर पर जब उनसे मिलने पहुंचे तो मीडिया जगत सक्रिय और कयासों का दौर जारी हो गया।

बबुआ के लिए बुआ ने भिजवाई थी ब्लैक मर्सेडीज

बबुआ के लिए बुआ ने भिजवाई थी ब्लैक मर्सेडीज

ऐसा पहली बार हुआ था कि अखिलेश यादव इस तरह से मायावती से मिलने पहुंचे थे। खबर तो ये भी है कि मायावती ने खुद अखिलेश के लिए ब्लैक मर्सेडीज कार भिजवाई थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार की शाम करीब सात बजे राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ मॉल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात थी। दोनों की मुलाकात 45 मिनट तक चली थी।

मीडिया से बात नहीं की अखिलेश ने

मीडिया से बात नहीं की अखिलेश ने

हालांकि दोनों दल के नेताओं के बीच क्या बात हुई यह अभी सामने नहीं आया है। मीटिंग के बाद अखिलेश यादव लाल टोपी पहने ही माया के आवास से बाहर आए और मीडिया से बिना कोई बातचीत किए कार में बैठकर वापस चले गए।

साल 2019 में साथ आएंगे बसपा-सपा?

साल 2019 में साथ आएंगे बसपा-सपा?

ऐसी हलचल है कि इस जीत के बाद सपा और बसपा साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भी साथ नजर आ सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो ये सियासी समीकरण को बदल सकता है। हालांकि इस बारे में सपा के कद्दावर नेता रामगोपाल वर्मा ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे, हम अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।

अखिलेश ने मायावती को कहा-Thank You

अखिलेश ने मायावती को कहा-Thank You

गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा करके वादाखिलाफी की, जिसका जवाब मतदाताओं ने दिया। उन्होंने कहा कि वो किसान, मजदूर नौजवान और हर वर्ग के लोगों का धन्यवाद करते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में मायावती और बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन दिया है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

Read Also:हार पर BJP के अंदर उठे सवाल, सांसद ने कहा- 'हमारे काम करने के तरीके और सोच में ही खामी'Read Also:हार पर BJP के अंदर उठे सवाल, सांसद ने कहा- 'हमारे काम करने के तरीके और सोच में ही खामी'

Comments
English summary
Hours after his party's bypoll win, SP chief Akhilesh Yadav met BSP chief Mayawati at her residence after she sent a Mercedes to fetch him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X