क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Budget 2019: योगी सरकार ने पेश किया तीसरा बजट, जानिए किसको क्या मिला

Google Oneindia News

Recommended Video

UP Budget 2019: Yogi Government ने पेश किया 4 लाख 79 हजार करोड़ का बजट | वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट पेश किया जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। सीएम योगी ने इसे यूपी के इतिहास में सबसे बड़ा बजट बताया। तीसरे आम बजट में 21,212.95 करोड़ रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले, इस बजट में योगी सरकार ने किसानों, युवाओ और महिलाओं को खास तवज्जो दी है।

राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़

राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़

वित्तमंत्री ने बताया कि तीसरे आम बजट में 27 हज़ार 777 करोड़ 36 लाख रुपये की राजस्‍व बचत अनुमानित है। साल 2019-20 के तीसरे आम बजट में राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 892 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था प्रस्‍तावित है। इसके अलावा नेशनल क्रॉप इन्‍श्‍योरेंस प्रोग्राम के लिए 450 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था प्रस्‍तावित है। उर्वरकों की पूर्व भण्‍डारण योजना के लिए 150 करोड़ रुपये की व्‍यवस्‍था प्रस्‍तावित है। इस बजट में सहकारी क्षेत्र की बंद चीनी मिलों के लिए 50 करोड़ रुपये और पीपीपी मोड पर चलाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट में व्यवस्था की जाएगी। इसके अंतर्गत आधुनिक तरीके से कृषि को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर होगा।

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के लिए 6000 करोड़

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के लिए 6000 करोड़

इस बजट में एक जनपद एक उत्पाद योजना के लिए 250 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 100 करोड़ रुपये और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति 2017 के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के लिए 6000 करोड़ रुपए, 750 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपए और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल और रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए युवक मंगल दल योजना के लिए 25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

6000 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय प्रस्तावित

6000 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय प्रस्तावित

बजट में 1840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 6000 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय किया जाना प्रस्तावित है। 60.51 लाख क्विंटल बीज वितरण और 77.26 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बजट में योगी सरकार ने स्वास्थ्य पर बड़ा ऐलान किया। कैंसर संस्थान लखनऊ के लिए 248 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया। लखनऊ में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपए आयुष विश्वविद्यालय के लिए 10 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1298 करोड़ मंजूर किए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए 6,240 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए 6,240 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए 6,240 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लिए 5156 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। स्मार्ट सिटी मिशन योजना के लिए 2000 करोड़ की व्यवस्था की गई है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था के अलावा मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास के लिए 426 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी इस बजट में की गई है। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के लिए 200 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की गई है। नौजवानों के लिए माटी कला योजना जबकि व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से 10 लाख की गई है।

Comments
English summary
UP Budget 2019: 2,579 crore allocated under the Old Age and Farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X