क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Board 12th Result 2019: 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने किया टॉप, देखिए टॉपर की पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं ((UP Board Result 2019)) और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं में 80.07 स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के ( UP Board 10th and 12th Result) परिणाम घोषित किए। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।

UP Board Result Class 12th 2019 topper list of 12 class tanu tomar intermediate topper

12वीं में बागपत जिले के श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत की तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। तनु तोमर पुत्री हरेंद्र तोमर को 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर गोंडा का भाग्यश्री उपाध्याय रही। पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज खरौरा की छात्रा हैं। भाग्यश्री उपाध्याय ने 12वीं में 95.20 (476) प्रतिशत अंक मिले। तीसरा स्थान प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला ने प्राप्त किया। एसपी इंटर कालेज कुरांव की अकांक्षा ने 12 में 94.80 फीसदी अंक प्राप्त किए।

तुन तोमर के कॉलेज के युवराज सिंह ने प्रदेश में चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया है। युवराज पुत्र संजय सिंह को 94.60(473) फीसदी अंक प्राप्त हुए। टॉपरों की सूची में पांचवे स्थान पर जय मां एसजीएम इंटर कालेज फतेहपुर की दीक्षा रहीं। फतेहपुर की दीक्षा ने 12वीं में 93.80(469) फीसदी अंक प्राप्त किए। पांचवे स्थान पर एसएस इंटर कालेज खजा मऊ की श्वेता सिंह रहीं। उन्होंने भी दीक्षा के बराबर अंक हासिल किए। छठे स्थान पर भी दो विद्यार्थियों ने बाजी मारी। छठी पोजिशन पर अंकिता कुमारी और ऋषिराज रहे।

सांतवे स्थान पर रहीं स्वाति सिंह ने 12 वी में 93.20(466) फीसदी अंक हासिल किए। स्वाति लूर्डेस कॉन्वेंट स्कूल गाजीपुर की छात्रा हैं। इस सूची में आठवें स्थान पर तीन स्टूडेंट रहे। प्रशांत कुमार , दृष्टि और अकांक्षा सिंह को 12वीं में 92.80(464) फीसदी अंक मिले। प्रशांत मुरादाबाद के पब्लिक इंटर कालेज पट्टी मौदा कांठ के छात्र है तो वहीं दृष्टि इटावा के जसवंत नगर के सुगर सिंह इंटर कालेज की छात्रा हैं। अकांक्षा एसबीएम इंटर कालेज लालगंज आजमगढ़ की छात्रा हैं।

<strong>UP Board Results: 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, देखिए टॉप-10 छात्रों की लिस्ट</strong>UP Board Results: 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, देखिए टॉप-10 छात्रों की लिस्ट

नौवे नंबर पर खनऊ पब्लिक कॉलेज आरकेपुरम लखनऊ के अतिथि कुमार रहे। अतिथि कुमार को 12वीं में 92.60 फीसदी अंक मिले। दसवें स्थान पर जनता इंटर कालेज मवई अमेठी की शिवांगी पांडे रहीं। शिवांगी को 92.20 फीसदी अंक मिले।

<strong>UP Board Results Live: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखे</strong>UP Board Results Live: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखे

Comments
English summary
UP Board Result Class 12th 2019 topper list of 12 class tanu tomar intermediate topper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X