क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड कर रिजल्‍ट घोषित, 10वीं में रिया जैन और12वीं में अनुराग मलिक ने किया टॉप

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद नतीजे घोषित किए। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इस साल रिजल्ट दो महीने की देरी से घोषित किए गए हैं।

UP Board Result 2020 Live Updates: दोपहर 12 बजे पर जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट, यहां देखें

Newest First Oldest First
1:44 PM, 27 Jun

इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 74.63 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि छात्रों को एक जुलाई से डिजिटल मार्कशीट मिलेगी।
1:44 PM, 27 Jun

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20 छात्रों के घर तक पक्की सड़क बनवाई जाएगी।
1:43 PM, 27 Jun

यूपी 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पास होने वाले सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रिजल्ट घोषित करना भी बड़ी चुनौती थी। ऐसे में दिनेश शर्मा और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि टॉपर्स ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
1:42 PM, 27 Jun

0वीं में 83.31% रिजल्ट रहा, लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा।
1:42 PM, 27 Jun

10वीं बोर्ड परिक्षा में झांसी का प्रदेश में 25वां स्थान रहा। वहीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 86.16 रहा।
1:42 PM, 27 Jun

आगरा जिले में हाईस्कूल का रिजल्ट 88.31 फीसदी रहा और यह प्रदेश में 12वें नंबर पर है।
1:11 PM, 27 Jun

10वीं में दूसरे नंबर पर अभिमन्यु वर्मा हैं। अभिमन्‍यु बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्‍हें 95. 83% मार्क्‍स मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर योगेश प्रताप सिंह है वो भी बाराबंकी के रहने वाले हैं। उन्‍हें 95.33% अंक मिले हैं।
12:38 PM, 27 Jun

इंटर में अनुराग मलिक ने किया टॉप, मिले 97.00 प्रतिशत मार्क। दूसरे स्‍थान पर प्रंजल सिंह। प्रंजल को मिले 96.00 प्रतिशत अंक। प्रंजल प्रयागराज से हैं।
12:36 PM, 27 Jun

हाई स्कूल में बागपत की की रिया जैन ने किया टॉप, मिले 96.67 प्रतिशत नंबर।
12:32 PM, 27 Jun

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

www.upresults.nic.in www.upmsp.edu.in www.upmspresults.up.nic.in
12:26 PM, 27 Jun

ई-मेल के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिसियल वेबसाइट नहीं खुलने पर ई-मेल के जरिए भी अपना रिजल्ट (UP Board Result 2020) चेक कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए छात्रों को पहले अपना ई-मेल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा।
12:25 PM, 27 Jun

दिनेश शर्मा ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। तकनीकी का पूरा इस्तेमाल किया गया है।
12:21 PM, 27 Jun

यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछली बार से बेहतर रहा है।
12:17 PM, 27 Jun

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित कर दिया गया है।
11:44 AM, 27 Jun

10वीं के स्टूडेंट्स को UP10ROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।
11:42 AM, 27 Jun

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा, ' मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
11:30 AM, 27 Jun

SMS से ऐसे जानें रिजल्‍ट

एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 जानने के लिए छात्रों को UP12 <स्पेस> रोल नंबर 56263 पर भेजना होगा।
11:29 AM, 27 Jun

परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट्स ज्यादा ट्रैफिक के कारण कुछ समय के लिए अनरिस्पोंसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र खबराएं नही। उन्हें थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी मिल सकती है।
11:24 AM, 27 Jun

जिन स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट देखने हैं, वे अपना रोल नंबर और एडमिट कार्ड लेकर बैठें। बस कुछ ही देर में नतीजों का होगा ऐलान।
11:23 AM, 27 Jun

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 12:30 तक घोषित किया जा सकता है, 10वीं का रिजल्ट 1:30 तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
9:37 AM, 27 Jun

बीते साल 10वीं की परीक्षा में 80.07 फीसद और 12वीं में 70.6 फीसद छात्र पास हुए थे।
9:37 AM, 27 Jun

यूपी में अक्सर फर्जी मार्कशीट बनाने के रैकेट पकड़े जाते हैं। इन फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी और एडमीशन तक में गोरखधंधा चलता है। इस पर लगाम लगाने के लिए यूपी बोर्ड ने इस बार खास तैयारी कर ली है। इस बार मार्कशीट में एक बार कोड लगा होगा जिसके जरिए सत्यापन करने में आसानी होगी।
8:27 AM, 27 Jun

ऐसे देखें छात्र अपना रिजल्‍ट

सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा। यूपी बोर्ड वेबसाइट खुलने के बाद छात्रों को होम पेज ऑप्शन पर जाना है। होम पेज खुलने के बाद आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा। छात्रों को रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। परीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद छात्र upresults.nic.in पर पंहुच जाएंगे।
8:27 AM, 27 Jun

इसके बाद छात्रों को “यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020” और “यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020” ऑप्शन दिखाई देगा। छात्रों को जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस कक्षा पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को परीक्षा वर्ष और रोल नंबर की जानकारी डालनी है। जानकारी डालने के बाद छात्रों को ‘view result’ पर क्लिक करना है।
7:07 AM, 27 Jun

इसके कुछ समय बाद छात्रों के सामने उनका रिजल्ट आ जाएगा। छात्र अपना यूपी रिजल्ट 2020 डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
7:05 AM, 27 Jun

छात्र अपना रिजल्ट upmsp.edu.in या upresults.nic.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
7:05 AM, 27 Jun

पिछले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:30 बजे घोषित कर दिया था लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण परीक्षा परिणाम देर से घोषित किया जा रहा है।
7:03 AM, 27 Jun

कोरोना संकट में यूपी बोर्ड की सालों पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रयागराज से नहीं, बल्कि राजधानी लखनऊ से जारी होगा।

CBSE की परीक्षा रद्द, पिछले 3 एग्जाम के असेसमेंट के आधार पर आएगा 12वीं का रिजल्ट, नंबर सुधारने के लिए दिया गया ये विकल्‍प CBSE की परीक्षा रद्द, पिछले 3 एग्जाम के असेसमेंट के आधार पर आएगा 12वीं का रिजल्ट, नंबर सुधारने के लिए दिया गया ये विकल्‍प

Comments
English summary
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates in Hindi, UP Board 10th, 12th Result 2020 declared.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X