क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब दाऊद इब्राहिम से मिले थे ऋषि कपूर, ठुकराया था अंडरवर्ल्ड डॉन का ऑफर, किए चौंकाने वाले खुलासे

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के महान कलाकार ऋषि कपूर का निधन हो गया। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। 40 सालों तक अपने अभिनय से लोगों का मन मोहने वाले ऋषि कपूर कमाल के अभिनेता, महान शख्सियत, बुलंद किरदार और संवेदनशील पिता और पति थे। अपनी बातों को बेबाकी से रखना उसके व्यक्तित्व का सबसे अहम हिस्सा था। चाहें राजनीतिक मुद्दा हो या सामाजिक वो अपनी बात को पुरजोर तरीके से रखते थे। अपनी किताब खुल्लम खु्ल्ला में उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए जिसे जानकर सब हैरान रह गए।

 अंडरवर्ल्ड डॉन से मुलाकात

अंडरवर्ल्ड डॉन से मुलाकात


ऋषि कपूर ने अपनी किताब में इस बात से इकरार किया है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की। एक बार नहीं बल्कि वो डॉन से दो बार मिले। दाऊद से मुलाकात का किस्सा ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में लिखी है। इस बात के सामने आने के बाद उनके किताब की बिक्री आचानक से बढ़ गई थी।

 दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे ऋषि

दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे ऋषि

डॉन दाऊद इब्राहिम का बॉलीवुड कनेक्शन को नई बात नहीं थी। वो अक्सर फ़िल्मी सितारों से मुलाक़ातों के लिए सूर्खियों में रहता है। ऋषि कपूर की जब दाऊद से मुलाक़ात हुई तो वो अपने करियर की बुलंदियों पर थे। ऋषि ने अपनी किताब में इस मुलाकात के बारे में लिखा है। उनकी किताब के मुताबिक साल 1988 में उन्होंने दाऊद से मुलाकात की थी। उस वक्त मुंबई हमला नहीं हुआ था। हालांकि वो उससे पहले भी बदनाम था। किताब के मुताबिक दुबई में एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान ऋषि कपूर और दाऊंद की मुलाकात हुई थी। दाऊद का का दाहिना हाथ कहा जाने वाला बाबा फोन लेकर ऋषि के पास आया। फोन पर दाऊद ने ऋषि कपूर को अपने घर पर इनवाइट किया।

 दाऊद के साथ पी थी चाय

दाऊद के साथ पी थी चाय

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा था कि वो अपने दोस्त के साथ दाऊद से मिलने गए। उन्हें पिक करने एक चमकती रॉल्स रॉयस कार गई थी। कार उन्हें काफी वक्त तक उन्हें गोल-गोल घुमाती रही ताकि वो दाऊद का ठिकाना याद न रख सके। दाऊद से गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत अपने आलिशान बंगले पर किया था। दोनों को चाय और बिस्किट खाई थी। ऋषि ने किताब में लिखा कि दाऊद न न तो शराब पीता था और न ही परोसता था। दोनों के बीच कोर्ट में हुए एक मर्डर और बॉलीवुड को लेकर बातें हुई और फिर वो लौट गए।

 जूते के शोरूम में हुई दूसरी मुलाकात

जूते के शोरूम में हुई दूसरी मुलाकात

वहीं दोनों की दूसरी मुलाकात भी दुबई के एक शोरूम में हुई थी, जहां ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतूं सिंह के साथ जूते खरीद रहे थे। उस वक्त वहां दाऊद भी अपने 8-9 बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचा था। दाऊद से वहां ऋषि से मुलाकात की और उन्हें ऑफर दिया। दाऊद ने ऋषि कपूर को ऑफर किया था कि वह उनके लिए कुछ खरीदना चाहता है।

 ऋाषि कपूर ने ठुकरा दिया था डॉन का ऑफर

ऋाषि कपूर ने ठुकरा दिया था डॉन का ऑफर

ऋषि कपूर ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार डॉन का ऑफर ठुकरा दिया था। पहली मुलाकात के बाद दाऊद ने उनसे कहा कि उन्हें अगर कभी भी किसी भी चीज की जरूरत हो, तो उसे बताए। कितने भी पैसे चाहिए तो बताए , लेकिन ऋषि कपूर ने बिना किसी डर के दाऊद का ये ऑफर ठुकरा दिया था। किताब के मुताबिक ऋषि कपूरे के पिता राजकपूर का निधन पर दाऊद ने अपने ख़ास आदमी बाबा को श्रद्धांजलि देने उनके घर भी भेजा था।

दुनिया को अलविदा कहने से पहले इरफान खान का आखिरी मैसेज, भावुक होकर लिखी थी ये चिट्ठी

Comments
English summary
Rishi kapoor Unseen facts: When Rishi Kapoor meet Underworld Don Dawood Ibrahim in Dubai and declined his offer of endless money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X