क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उन्नाव केस: सामने आया पीड़िता और आरोपी शिवम का मैरिज एग्रीमेंट, हुआ बड़ा खुलासा

उन्नाव रेप पीड़िता और मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी का मैरिज एग्रीमेंट सामने आया है, जिसमें कुछ अहम खुलासे हुए हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Unnao Case में बड़ा खुलासा,सामने आया पीड़िता और आरोपी शिवम का Marriage Agreement | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। उन्नाव में कोर्ट जाने के लिए घर से निकली रेप पीड़िता को जलाकर मार देने की घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोग गुस्से में हैं और मांग कर रहे हैं कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले। वहीं, विपक्ष ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। इस बीच उन्नाव रेप पीड़िता और मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी का मैरिज एग्रीमेंट सामने आया है, जिसमें कुछ अहम खुलासे हुए हैं।

'हम एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं'

'हम एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं'

एएनआई की खबर के मुताबिक, उन्नाव की रेप पीड़िता से मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी ने शादी करने का वादा किया था और बीते साल जनवरी में उसने शादी के एक समझौते (मैरिज एग्रीमेंट) पर भी हस्ताक्षर किए थे। इस मैरिज एग्रीमेंट के मुताबिक महिला की शादी शिवम त्रिवेदी के साथ हुई थी, जिसने बाद में उसके साथ पिछले साल दिसंबर में बलात्कार किया। इस एग्रीमेंट में लिखा है, 'हम यह घोषणा करते हैं कि हम दोनों ने अपनी इच्छा से हिंदू परंपराओं के अनुसार 15 जनवरी 2018 को एक मंदिर में शादी संपन्न की है। हम एक दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। किसी भी तरह की कानूनी अड़चन से बचने के लिए हम इस समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, भाई बोला- 'कहने को कुछ नहीं बचा, बस यही चाहता हूं कि पांचों आरोपी...'ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, भाई बोला- 'कहने को कुछ नहीं बचा, बस यही चाहता हूं कि पांचों आरोपी...'

'पीड़िता को केस वापस लेने की दी थी धमकी'

'पीड़िता को केस वापस लेने की दी थी धमकी'

वहीं, इस मामले के बारे में उन्नाव रेप पीड़िता के वकील एसएन मौर्य ने बताया, 'शिवम त्रिवेदी लगातार पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी देते हुए समझौते के लिए मजबूर कर रहा था।' आपको बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को मुख्य आरोपी सहित चार लोगों ने उस वक्त जलाकर मार देने की कोशिश की, जब वो अपने घर से कोर्ट जा रही थी। 90 फीसदी जल चुकी पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उसे लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने करीब 48 घंटों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया।

बहुत ज्यादा जलने के घावों से हुई पीड़िता की मौत

बहुत ज्यादा जलने के घावों से हुई पीड़िता की मौत

पीड़िता की मौत के बाद शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें कई अहम बातें सामने आईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया, 'पीड़िता के पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर में जहर और दम घुटने का कोई संकेत नहीं मिला। आज सुबह पीड़िता के शव की ऑटोप्सी की गई थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़िता की मौत बहुत ज्यादा जलने के घावों से हुई है।'

डॉक्टरों की आंख में भी आए आंसू

डॉक्टरों की आंख में भी आए आंसू

डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया, 'हमारी टीम की पूरी कोशिश थी कि हम किसी भी तरह पीड़िता को बचा लें। हम उसे नई जिंदगी देना चाहते थे। करीब 90 फीसदी जल चुकी पीड़िता के शरीर से काफी तरल पदार्थ बह चुका था। उसकी हालत इस हद तक गंभीर थी कि वो चंद सेकंड बोलने के बाद ही बेहोश हो जाती थी। शुक्रवार शाम तक ही उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। फिर भी हमारी टीम उसकी जान बचाने में जुटी हुई थी। पीड़िता की हालत ऐसी थी कि कई डॉक्टरों की आंख में आंसू आ गए। पीड़िता के शरीर में संक्रमण बहुत तेजी से फैला और हम लाख कोशिश के बाद भी उसे नहीं बचा सके।'

90 फीसदी जलने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

90 फीसदी जलने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और मदद की गुहार लगाई थी। पीड़िता ने खुद ही 112 नंबर पर फोन किया था और पुलिस को आपबीती बताई। पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया, 'पीड़िता भागते हुए चीख रही थी बचाओ-बचाओ। युवक ने उसकी आवाज सुनकर पूछा भी, कि तुम कौन हो? उसके पूरे शरीर में आग लगी हुई थी। उसे देखकर मैं डर गया। मुझे लगा कि कोई भूत है।'

प्रेमजाल में फंसाकर किया बलात्कार

प्रेमजाल में फंसाकर किया बलात्कार

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि शिवम त्रिवेदी नाम के शख्स ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर रायबरेली ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि त्रिवेदी ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार रेप करता रहा। युवती ने कहा कि शिवम ने कई शहरों में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन शिवम नहीं माना। 5 मार्च 2018 को परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म के दो आरोपियों शिवम और शुभम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों 3 दिसंबर को जमानत पर बाहर आए थे।

ये भी पढ़ें- सामने आई उन्नाव रेप पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुए कई अहम खुलासेये भी पढ़ें- सामने आई उन्नाव रेप पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुए कई अहम खुलासे

Comments
English summary
Unnao Case: Main Accused Has Signed A Marriage Agreement With Victim In January 2018.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X