क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी सांसद ने लाइन तोड़ डाला वोट, नाराज मतदाता बोले- हम लोग क्या बेवकूफ हैं?

Google Oneindia News

उन्नाव। लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) के चौथे चरण में आज यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में हॉट सीट मानी जाने वाली उन्नाव(unnao) सीट पर बीजेपी (BJP)से साक्षी महाराज (sakshi maharaj)चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को बीजेपी कैंडिडेट साक्षी महाराज भी गगनखेड़ा गांव में अपना वोट डाला। साक्षी महाराज जब सुबह आठ बजे वोट डालने पहुंचे तो वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई थी। लंबी लाइन को दरकिनार कर साक्षी महाराज सीधा बूथ के अंदर वोट डालने पहुंच गए।

unnao bjp mp sakshi maharaj jumps queue to cast his vote Angry voter said Are we stupid people

साक्षी महाराज के इस रवैये से कतार में खड़े आम मतदाता नाराज हो गए। वोट डालने आए महिला ने उनके इस रवैए पर एतराज जताते हुए कहा कि, उन्हें भी लाइन में खड़ा होना चाहिए थे, जब मोदी जी लाइन में खड़े हो सकते हैं , तो उन्हें भी लाइन में खड़ा होना चाहिए था। वहीं वोट डालने पहुंचे एक मतदान ने कहा कि, उन्होंने ऐसा करके गलत किया है, हम आम लोगों क्या बेवकूफ समझते हैं। वहां पर मौजूद कई लोगों सांसद के इस वीआईपी रवैए पर नाराजगी जाहिर की।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा-बसपा महागठबंधन समेत कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी की ओर से सांसद साक्षी महाराज, सपा-बसपा गठबंधन से अरुण शंकर शुक्ला, कांग्रेस ने अन्नू टंडन को अपना कैंडिडेट बनाया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के साक्षी महाराज ने 5 लाख 18 हजार 834 वोट हासिल किये थे । उन्होंने अपने प्रतिद्वंदि समाजवादी पार्टी के अरूण शंकर शुक्ला को 3 लाख 10 हजार 173 वोटों के भारी अंतर से हराया था। उन्नाव लोकसभा सीट पर बसपा तीसरे स्थान पर और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही थी।

यूपी के चौथे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की की किस्मत आज शाम ईवीएम में बंद हो जाएगी। इस चरण के नतीजे अन्य चरणों के चुनावी नतीजों के साथ 23 मई को आएंगे।

<strong>आसानी से मिट जा रही है वोटिंग स्याही, कांग्रेस नेता ने वीडियो डाल दिखाया सबूत</strong>आसानी से मिट जा रही है वोटिंग स्याही, कांग्रेस नेता ने वीडियो डाल दिखाया सबूत

Comments
English summary
unnao bjp mp sakshi maharaj jumps queue to cast his vote Angry voter said Are we stupid people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X