क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Unlock4: जानें किन राज्यों में सोमवार से खुल रहे स्कूल, कहां अभी नहीं चलेंगी कक्षाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में इस अनलॉक-4 जारी है। अनलॉक-4 की गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से कन्टेन्मेंट जोन के बाहर स्थित स्कूलों को खोला जा सकता है। गृह मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है। हालांकि इसको लेकर कोई आखिरी फैसला राज्यों को ही करना है। ऐसे में 21 सितंबर यानी सोमवार से देश में कुछ राज्यों में शैक्षणिक गतिविधि स्कूलों में दिखेगी तो कुछ राज्यों में अभी स्कूल बंद रहेंगे।

इन राज्यों में शर्तों के साथ खुल रहे स्कूल

इन राज्यों में शर्तों के साथ खुल रहे स्कूल

असम में सोमवार से कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए अगले 15 दिनों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। 15 दिन बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार कक्षाएं जारी रखने या बंद करने पर फैसला लेगी।

मध्य प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

आंध्र प्रदेश में भी 21 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं। यहां 50 फीसदी टीचिंग और 50 फीसदी नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल में बुलाया जा सकता है। क्लास 9 से 12 तक का कोई भी छात्र अपने पैरंट्स की लिखित अनुमति के बाद स्कूल जा सकता है। जम्मू कश्मीर में भी स्कूल 21 सितंबर से आंशिक रूप से फिर से खुलेंगे।

 दिल्ली, हरियाणा में स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली, हरियाणा में स्कूल रहेंगे बंद

हुए दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्‍कूल खोलने को लेकर नया आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोविड 19 के की वर्तमान स्थित को देखते हुए दिल्ली में स्कूल 5 अक्टूबर तक सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

हरियाणा में छात्र किसी मदद के लिए स्कूल में आ सकते हैं लेकिन कक्षाए अभी शुरू नहीं होंगी। हरियाणा के करनाल और सोनीपत में दो सरकारी स्कूल खोले गए हैं। इनकी भी समीक्षा की जाएगी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सितंबर या अक्टूबर में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जा सकते। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी स्कूल अभी नहीं खुल रहे हैं।

उत्तराखंड में भी नहीं खुलेंगे स्कूल

उत्तराखंड में भी नहीं खुलेंगे स्कूल

उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल ना खोलने का निर्णय किया है। फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। झारखंड में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

राजस्थान में भी स्कूल 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे। हालांकि सिर्फ कक्षा 9वीं से 12वीं तक बच्चे पेरेंट्स की लिखित अनुमति से गाइडेंस के लिए जा सकेंगे।

गुजरात सरकार ने 21 सितम्बर के बाद भी राज्य में स्कूलों को नहीं खोलने का निर्णय किया है। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ासमा ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़िए- दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्‍कूल, केजरीवाल सरकार ने दिया आदेशये भी पढ़िए- दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्‍कूल, केजरीवाल सरकार ने दिया आदेश

Comments
English summary
unlock 4 Schools reopening from September 21 List of states which are resuming classes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X