क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UNLOCK-2: जानिए किन क्षेत्रों में बढ़ सकती है छूट और कहां जारी रह सकता है प्रतिबंध

आइए जानते हैं कि अनलॉक-2 में किन-किन क्षेत्रों में ढील मिल सकती है और कहां-कहां प्रतिबंध जारी रह सकता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन खत्म होने और अनलॉक-1 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़कर 4,90,401 तक पहुंच चुके हैं। इस बीच माना जा रहा है कि केंद्र सरकार अनलॉक-2 में कुछ और ढील दे सकती है। खबरों के मुताबिक सरकार ने अनलॉक-2 में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं, शैक्षणिक संस्थान और मेट्रो सेवाओं को शुरू करने को लेकर विशेषज्ञों से सलाह लेना शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती हैं।

Recommended Video

Unlock-2 पर अगले हफ्ते हो सकता है फैसला, इंटरनेशनल फ्लाइट्स और मेट्रो पर रहेगा फोकस | वनइंडिया हिंदी
जल्द आ सकती है अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन

जल्द आ सकती है अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन

CNN-News18 की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन जारी हो सकती है। अधिकारी ने बताया कि अनलॉक-2 में कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों को निजी वाहकों के लिए खोलने पर विचार चल रहा है। वहीं, देश के बड़े-बड़े शहरों में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने में समय लग सकता है। आइए जानते हैं कि अनलॉक-2 में किन-किन क्षेत्रों में ढील मिल सकती है और कहां-कहां प्रतिबंध जारी रह सकता है।

मेट्रो सर्विस

मेट्रो सर्विस

देश के बड़े शहरों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए सरकार फिलहाल मेट्रो सेवा शुरू करने में संकोच कर रही है। उदाहरण के तौर पर राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण इस समय हालात बेहद खराब हैं। हालांकि मुंबई में स्थिति सुधरी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उपनगरों में नए क्लस्टर बने हैं। देश के दक्षिणी शहरों को भी देखें तो कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चेन्नई में फिलहाल लॉकडाउन लागू है। बेंगलुरू में भी कोरोना से प्रभावित इलाकों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में अनलॉक-2 में मेट्रो सेवाओं को फिलहाल बंद रखा जा सकता है।

शैक्षणिक संस्थान

शैक्षणिक संस्थान

अनलॉक-2 में फिलहाल शैक्षणिक संस्थान बंद रखे जा सकते हैं। एक केवल कर्नाटक को छोड़कर, ज्यादातर राज्यों ने बोर्ड परिक्षाओं को रद्द कर दिया है। सीबीएसई और आईसीएसई ने भी वैकल्पिक ग्रेडिंग सिस्टम का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक-1 की गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारों के ऊपर है। शैक्षणिक संस्थान और अभिभावकों की फीडबैक के आधार पर राज्य सरकारें स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर जुलाई 2020 में फैसला लेंगी।

हवाई यातायात

हवाई यातायात

अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिलहाल अनलॉक-2 में नहीं खुलेंगी। सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल हवाई सेवाओं पर 15 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा। हालांकि डीजीसीए से जिन उड़ानों को परमिशन मिली हुई है, वो जारी रहेंगी। इसके अलावा कारगो ऑपरेशन (माल ढुलाई) में लगे विमानों की उड़ान पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

उद्योग और रोजगार

उद्योग और रोजगार

अनलॉक-2 में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए और ज्यादा ढील दी जा सकती है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों खासकर यूपी, बिहार, बंगाल और ओडिशा से कहा है कि वो लॉकडाउन में अपने-अपने घरों को वापस लौटे श्रमिकों की स्किल मैपिंग के लिए उठाए जा रहे कदमों को साझा करें। गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अनलॉक-2 में सरकार का फोकस कुटीर उद्योगों और स्थानीय मजदूरों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने पर है। इसके अलावा उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने पर भी सरकार गंभीरता से सोच रही है। सरकार की कोशिश है कि उद्योगों को स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को भर्ती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ऐसे में माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में इस क्षेत्र में ज्यादा छूट दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- पूरी दिल्ली नहीं, केवल कंटेनमेंट जोन में होंगे डोर-टू-डोर कोरोना वायरस टेस्ट: मनीष सिसोदियाये भी पढ़ें- पूरी दिल्ली नहीं, केवल कंटेनमेंट जोन में होंगे डोर-टू-डोर कोरोना वायरस टेस्ट: मनीष सिसोदिया

Comments
English summary
UNLOCK 2 Know Which Areas May Increase Waiver And Where Restrictions Can Continue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X