क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोमवार से देश में खुलेंगे धर्मिक स्थल, मॉल और रेस्तरां, भारतीय अर्थव्यवस्था के हैं ये अभिन्न अंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट के चलते बीते 2 महीने से ज्‍यादा समय से देश में जारी लॉकडाउन से अर्थव्‍यवस्‍था पर काफी असर पड़ा है। इसे पटरी पर लाने के लिए सरकार ने अनलॉक शुरू किया है जिसका पहला चरण 8 जून से पूरे देश में लागू हो रहा है। इसके तहत होटल, रेस्‍त्रां, धार्मिक स्‍थल और मॉल खुल सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने इस राहत के साथ ही हर जगह के लिए नियम व शर्तें बनाई हैं।

Recommended Video

Unlock-1 Guidelines: मंदिर-मस्जिद, रेस्तरां-मॉल जाने वाले जान लें ये 10 नियम | वनइंडिया हिंदी
सोमवार से देश में खुलेंगे धर्मिक स्थल, मॉल और रेस्तरां, भारतीय अर्थव्यवस्था के हैं ये अभिन्न अंग

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों को फिलहाल लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा के बाकी हिस्सों में मॉल और धार्मिक स्थलों को 8 जून से खोला जाएगा। विज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ''गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे। हालांकि बाकी जगहों पर दिशा निर्देशों के साथ लोगों के लिए इनको खोला जाएगा।'' होटल और रेस्‍टोरेंट खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक होगा।

वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में पालम जुमा मस्जिद को सार्वजनिक रूप से न खोलने का फैसला किया गया है। मस्जिद के इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा, 'यहां पर देश विदेश से पर्यटक आते हैं, इसलिए भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल होगा। यही वजह है कि हमने मस्जिद नहीं खोलने का फैसला किया है।' आठ जून से यहां भी मंदिर खुलने की तैयारियां हो गई हैं और मंदिर खोले जाएंगे। यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्थानीय भाषा में बोर्ड लगा दिए गए हैं और लोगों को बार-बार इसके पालन के लिए भी चेताया जाएगा।

कर्नाटक में 'कोरोना स्‍कैम'? मास्‍क और अन्‍य उपकरणों की खरीद में फंड के गलत इस्‍तेमाल का आरोप कर्नाटक में 'कोरोना स्‍कैम'? मास्‍क और अन्‍य उपकरणों की खरीद में फंड के गलत इस्‍तेमाल का आरोप

इसके अलावा आठ जून से दिल्ली की जामा मस्जिद खुल जाएगी। इसके लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं। मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के बोर्ड लगाए जा रहे हैं और जहां पर लगता है कि यहां पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो सकती है वहां पर भी चिह्न बनाए गए हैं। दिल्‍ली में भी आठ तारीख से मॉल और धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं। मॉल में अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जा रहे हैं और हर जगह सैनिटाइजर भी रखा गया है ताकि जो लोग आएं वो लगातार अपना हाथ सैनेटाइज करते रहें।

मस्जिदों के लिए जारी एडवाइजरी

सरकार की ओर से अन्य संस्थानों के साथ साथ धर्मस्थानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने के ऐलान के बीच इस्लमिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल ने मस्‍जिदों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दस वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले मस्जिद ना जाएं, घर पर ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में 15 दिन तक हालात का जायजा लिया जायेगा। अगर कोई तबदीली होगी तो दोबारा परामर्श जारी किया जाएगा।

फरंगी महली ने कहा कि हर समय की नमाज के लिए हर मस्जिद में चार जमाअतें अलग अलग 15-15 मिनट के अन्तर के साथ अदा की जायें, जुमे की नमाज के लिए भी अलग अलग चार जमाअतों का एहतिमाम किया जाए। उन्होंने कहा कि वुजू घर से ही करके जायें और नमाज मास्क लगाकर अदा करें। नमाज में दो गज की दूरी का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए और दो नमाजियों के बीच में छह फुट का फासला रखा जाए।

Comments
English summary
Unlock-1: Religious places, restaurants, malls: Part of Indian economy to reopen from 8 June.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X