क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन-5 के ऐलान से कुछ देर पहले की थी UNLOCK 1.0 की भविष्यवाणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। सरकार ने इस बार लॉकडाउन की जगह अनलॉक नाम दिया है। अनलॉक शब्द उद्योगपति आनंद महिंद्र ने सरकार की ओर से निर्देश जारी होने से घंटाभर पहले ही सुझाया था। यही नहीं उन्होंने लॉकडाउन की अविधि तय करने की मांग की थी।

लॉकडाउन की अवधि तय होनी चाहिये: आनंद महिंद्रा

लॉकडाउन की अवधि तय होनी चाहिये: आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्र ने लॉकडाउन 5 के ऐलान से कुछ घंटे पहले ट्वीट कर लिखा कि, लॉकडाउन की परिभाषा के हिसाब से पहले से तय समयसीमा होनी चाहिये। इस शब्द के साथ इसके समाप्त होने का समय भी तय होना चाहिए। हो सकता है कि हमें अब शब्द से दूर जाने और आगे बढ़ने के लिए एक विकल्प खोजने की आवश्यकता है। उन्होंने पूछा कि, क्या यह 'अनलॉक 1.0 हो सकता है? आपको बता दें कि उनके इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद सरकार ने लॉकडाउन 5 का ऐलान कर दिया।

सरकार ने भी इस बार लॉकडाउन को कहा UNLOCK 1

सरकार ने भी इस बार लॉकडाउन को कहा UNLOCK 1

गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नई गाइडलाइन में लॉकडाउन की जगह अनलॉक शब्द का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले गुरूवार को उन्होने हाल ही में चर्चित हुए शब्द webinar को बैन करने की मांग की थी । दरअसल लॉकडाउन की वजह से फिलहाल किसी तरह की फिजिकल मीटिंग नहीं हो पा रही है ऐसे में हर कोई जूम मीटिंग्स कर रहा है। बड़े स्तर पर होने वाली इन मीटिंग्स के लिए वेबिनार शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अंग्रेजी के इस शब्द को बैन कराना चाहते हैं आनंद महिंद्रा

अंग्रेजी के इस शब्द को बैन कराना चाहते हैं आनंद महिंद्रा

महिंद्रा ने लिखा कि, अगर मुझे फिर से एक और वेबिनार के लिए आमंत्रण मिला तो मैं सच में परेशान हो जाऊंगा। क्या इस शब्द को डिक्शनरी से हटाने के लिए याचिका दायर हो सकती है? आनंद महिंद्रा द्वारा वेबिनार को लेकर किए गए ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने इसके जवाब में दिलचस्प रिएक्शन भी दिए। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा चार लोगों का एक वेबिनार चारमीनार हो जाएगा।

UNLOCK 1: अब बिना पास एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही की छूटUNLOCK 1: अब बिना पास एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही की छूट

Comments
English summary
UNLOCK 1.0 prediction by Anand Mahindra shortly after Lockdown-5 announcement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X