क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अनलॉक' हो रहा देश, इन राज्यों को छोड़कर आज से देशभर में लॉकडाउन में ढील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 5 को अनलॉक 1 का नाम दिया गया है। यानी देश अब बंद से धीरे-धीरे खुलने की दिशा में बढ़ रहा है। सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। लॉकडाउन 5 में लोगों को कई छूट मिली है तो वहीं कुछ पाबंदियां अभी भा जारी रखी गई है। अनलॉक 1 में सरकार ने आवाजाही को आसान कर दिया है और राज्यों के बीच आने-जाने के लिए ई पास( e pass) को खत्म कर दिया है, हालांकि राज्यों को छूट दी गई है कि वो अपने मुताबिक इस पर फैसला ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने कंटेंटमेंट जोन तक अपनी पाबंदियों को सीमित रखा है, वहीं मॉल्स, धार्मिंक स्थल आदि खोलने के निर्देश दिए हैं।

Unlock 1: जानिए कब से शुरू होगी इंटरनेशनल विमान सेवाएं, लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारीUnlock 1: जानिए कब से शुरू होगी इंटरनेशनल विमान सेवाएं, लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी

Recommended Video

Unlock-1.0: Lockdown 5.0 में रेल-बस से यात्रा के बदले नियम, जाने 10 बड़े अपडेट | वनइंडिया हिंदी
 आज से खुला देश

आज से खुला देश

केंद्र सरकार ने देशस को तीन चरणों में खोलने का फैसला किया है, जिसके पहले अनलॉक 1 की गाइडलाइन जारी की गई। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद आज अनलॉक 1 का पहला दिन है। सोमवार 1 जून से पूरे देश में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन लागू हो गए हैं, जो 30 जून तक जारी रहेंगे। नई गाइडलाइन में आज यानी 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी है। लोगों की आवाजाही को आसान कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए बॉर्डर खोल दिए गए हैं, हालांकि कुछ राज्यों ने अभी भी सीमा को सील कर रखा है। महाराष्ट्र,तमिलनाडु ने इसकी मंजूरी नहीं दी है।

 इन राज्यों में नहीं मिली छूट

इन राज्यों में नहीं मिली छूट

जहां यूपी सरकार ने अपने प्रदेश में ई-पास सिस्टम को खत्म कर दिया है और अंतराज्यीय आवाजाही की छूट दी है तो वहीं यूपी गाजियाबाद में दिल्ली से सटे बॉर्डर को अब भी सील रखा गया है। दिल्ली से आवाजादी को रोकी गई है, क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अभी प्रतिबंध जारी रहेगा। दरअसल यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन राज्यों ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं बिहार सरकार ने भी प्रतिबंध को जारी रखने का फैसला किया है। वहीं उत्तर-पूर्व के कुछ राज्यों ने भी अंतरराज्यीय आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है। वहीं मध्य प्रदेस सरकार ने 8 जून से इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट को अनुमति दी है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अंतरराज्यीय आवाजाही पर प्रतिबंध बरकरार रखा है।

 आज से खुलेंगे ट्यूरिस्ट प्लेस और ऑफिस

आज से खुलेंगे ट्यूरिस्ट प्लेस और ऑफिस

राजस्थान सरकार ने 1 जून से सभी पर्यटन स्थल खोलने का फैसला किया है। अभी पर्यटन स्थल पर मुफ्त में इंट्री देने का भी फैसला किया है।वहीं उत्तर प्रदेस समेत कई राज्यों में आज से सरकारी और निजी दफ्तरों को पूरी तरह खोला जाएगा। यूपी के सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी हाजिरी के साथ ऑफिस खोले गए हैं। हालांकि यहां तीन शिफ्ट में काम होगा ताकि भीड़ड कम हो और कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू की जा सके।

 आज से चलेंगी 200 ट्रेनें, यूपी में दौड़ेंगी बसें

आज से चलेंगी 200 ट्रेनें, यूपी में दौड़ेंगी बसें

वहीं आज से भारतीय रेलवे 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। 21 मई से ही ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं इन ट्रेनों में अब तत्काल टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। वहीं एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में आज से बसें शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से प्रदेश के अंदर बस सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। वहीं सभी यूपी में सभी दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे। वहीं हरियाणा सरकार ने 1 जून से अंतरराज्यीय सीमाओं को खोलने का फैसला किया है

Comments
English summary
Unlock 1: Nation set to open with caution, No relief in These states, here is the Lockdown 5 guidelines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X