क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UGC का फरमान, अब बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगी डिग्री

यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटी को ये आदेश जारी कर दिया है कि छात्रों के सार्टिफिकेट में फोटो और आधार नबंर शामिल किया जाए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपने अब तक अपना आधार नबंर हासिल नहीं किया है तो बिना देर किए फौरन अपना आधार कार्ड बनवा लें, क्योंकि अब बिना आधार के आप अपनी डिग्री तक हासिल नहीं कर पाएंगे। जी हां यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटी को ये आदेश जारी कर दिया है कि छात्रों के सार्टिफिकेट में फोटो और आधार नबंर शामिल किया जाए।

 University students must have Aadhaar number to get degrees: UGC

यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी को लिखित आदेश जारी किया है कि छात्रों की डिग्री में पहचान के लिए फोटो और आधार कार्ड नंबर शामिल किया जाए। बुधवार को यूजीसी सेक्रटरी डॉ. जसपाल संधु ने इस आदेश के बारे में कहा है कि आइडेंटिफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी के छात्रों में उनका फोटो और आधार कार्ड नंबर शामिल किया जाना चाहिए।ऐसा इसलिए ताकि डिग्रियों के फर्जीवाड़े को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि छात्रों के मार्क्सशीट में आधार नबंर शामिल होने से वेरिफिकेशन की दिक्कत दूर हो जाएगी और डिग्रियों को फर्जीवाड़े से रोका डा सकेगा। इतना ही नहीं डिग्रियो के डुप्लिकेशन के चांस भी घटेंगे।

यानी अब विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किए गए मार्कशीट में और सर्टिफिकेट में आपकी फोटो के साथ-साथ आधार नबरं भी लिखा होगा। हाल के दिनों में सामने आ रहे फर्जी डिग्रियों के बाद यूजीसी ने देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था में एकरूपता और पारदर्शिता लाने के लिए इसे आधार से जोड़ने का फैसला किया है।

यूजीसी के आदेश के बाद मार्कशीट और सार्टिफिकेट पर आधार नबंर और फोटो के साथ-साथ संस्थान( जहां छात्र ने दाखिला लिया है) , शैक्षणिक प्रारूप (नियमित, अंशकालिक या दूरस्थ) का भी जिक्र होगा। ये सब डिग्रियों में पारदर्शिता लाने के मकसद से किया जा रहा है।

Comments
English summary
In a notice issued on March 21, University Grant Commission has asked all universities in India to include Aadhaar number on a degree before it is issued to a student.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X