क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में चुने जायेंगे जेंडर चैंपियन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लड़कों और लड़कियों, दोनों को लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति जागरूक किए जाने की पहल पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। इसीके तहत देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जेंडर चैंपियन चुने जायेंगे।

Students

युवावस्‍था में अपने व्‍यवहार और सोच में भी परिवर्तन जरूरी है। विद्यालय और महाविद्यालय इस संदर्भ में एक अहम भूमिका निभाते हैं क्‍योंकि छात्र अपने हमउम्र सा‍थियों के साथ विद्यालय और महाविद्यालय के परिसरों में लम्‍बा समय बिताते हैं।

शैक्षिक संस्‍थानों में सकारात्‍मक सामाजिक मानदंडों का निर्माण करते हुए यह आवश्‍यक है कि लड़कियों के प्रति सम्‍मान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए एक दीर्घकालिक और स्‍थाई सामाजिक बदलाव लाया जाए। इस प्रकार के सामाजिक बदलाव को लाने के लिए सभी स्‍तरों पर जैसे घरेलू, विद्यालय, कार्यस्‍थलों पर वार्तालाप के ढंग में बदलाव लाए जाने की जरूरत है। इससे एक समर्थ वातावरण के निर्माण के साथ समान व्‍यवहार पर बल दिया जा सकेगा।

कोई भी बन सकता है जेंडर चैंपियन

समाज में महिलाओं के साथ समान व्‍यवहार करने के क्रम में, महिला और बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर के विद्यालयों और महाविद्यालयों में जेंडर चैम्पियन्‍स की पहल का शुभारंभ करने के लिए एक साथ कदम बढ़ाए हैं। शैक्षिक संस्‍थानों में पढ़ रहे 16 वर्ष से अधिक की आयु के लड़के और लड़कियां दोनों ही जेंडर चैम्पियन हो सकते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 15 में जेंडर चैम्पियन्‍स के अधिदेश को समान रूप से प्रोत्‍साहन देने की गारंटी दी गइ्र है।

जैंडर चैम्पियन पहल की शुरूआत के प्रथम कदम के तौर पर, विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में महिला और बाल विकास मंत्रालय के द्वारा तैयार जैंडर चैम्पियन्‍स के दिशा-निर्देश 3 अगस्‍त, 2015 को एक परिपत्र के माध्‍यम से जारी किए। इस परिपत्र में सभी विश्‍वविद्यालयों और उनसे सम्‍बद्ध महाविद्यालयों को इन दिशा-निर्देशों को लागू करने की अपील की गई है। इसके अलावा विश्‍वविद्यालयों से 31 अगस्‍त, 2015 तक इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के संबंध में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग को शीघ्रता से रिपोर्ट देने की भी अपील की गई है।

जैंडर चैम्पियनशिप के लिए बेहतर विचारों को प्राप्‍त करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने माई गर्वमेंट प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से एक प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन भी किया है। इसके विजेताओं की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

Comments
English summary
University Grants Commission (UGC) has asked Universities and affiliated colleges to implement Gender Champions initiative developed by Women and Child Development Ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X