क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परेश रावल का विपक्षी नेताओं पर तीखा वार, Twitter पर की जीजा-साली के रिश्ते से तुलना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लंबे उठापटक और जोरदार नाटक के बाद आखिरकार कर्नाटक का राज जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के हाथ में आ गया है, बुधवार को एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुखिया के तौर पर सीएम पद की शपथ ग्रहण की। इस शपथ ग्रहण के जरिए सारे विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आकर खड़े हो गए और बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का प्रदर्शन भी किया है। बीजेपी ने इस बात के लिए जमकर कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।

परेश रावल ने किया विपक्षी दलों पर तीखा वार

लेकिन सबसे तीखा वार किया है मशहूर फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने, जिन्होंने एक ट्वीट के जरिए शपथ ग्रहण में एक साथ आए सभी विपक्षी नेताओं की तुलना जीजा-साली के रिश्ते से कर डाली, हालांकि, उन्होंने किसी का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिया है लेकिन उन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ 'देख तमाशा देख' लिखकर ट्वीट किया।

'पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही'

स्क्रीनशॉट में लिखा है, 'मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है। पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही।'

लोगों ने भी दी काफी प्रतिक्रियाएं

परेश रावल के इस Tweet पर लोगों ने भी काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ लोगों ने परेश रावल की बात पर सहमति व्यक्त की है तो कुछ ने परेश रावल को ही धो दिया है। फिलहाल अभी विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी या परेश रावल के लिए कोई टिप्पणी नहीं आई है।

कुमारस्वामी ने कहा- ये पल ऐतिहासिक है...

आपको बता दें कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता एक साथ पहली बार मंच पर दिखे। इस बारे में सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि एक साथ इतने नेता मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में पहुंचे हैं। ये नेता मुझे समर्थन देने नहीं आए हैं बल्कि ये लोग यह संदेश देने आए हैं कि 2019 में चुनौती बड़ी होगी।

बीजेपी को हराने के लिए सारा विपक्ष हुआ एक...

उनका मानना है कि देश को बचाने के लिए 2019 में कांग्रेस के साथ एकजुट होने की जरूरत है। जिस तरह से इतने बड़े स्तर पर विपक्ष के नेता एकजुट हुए हैं उसके बाद माना जा रहा है कि क्षेत्रीय नेता ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस के साथ मिलकर साल 2019 का चुनाव लड़ेंगे।

English summary
Bjp Mp Paresh Rawal Take A Dig On Opposition Leaders, HD Kumarswamy says we have tied the Ashwamedha horse of Modi and Shah. He says we have stopped the Modi's Ashwamedha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X