क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देशभर में बैंकों की आज हड़ताल, मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे बैंककर्मी

इस हड़ताल का आह्वान बैंकिंग क्षेत्र के नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने किया है।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर के बैंक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज (मंगलवार) देशव्यापी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल सरकार के जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ और नोटबंदी के समय बैंक कर्मचारियों द्वारा किए गए अतिरिक्त काम के लिए मुआवजे की मांग को लेकर की जा रही है। इस हड़ताल का आह्वान बैंकिंग क्षेत्र के नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंफ बड़ौदा की सभी शाखाएं आज बंद हैं। हालांकि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में कामकाज हो रहा है।

देशभर में बैंकों की आज हड़ताल, सड़कों पर बैंककर्मी

यूएफबीयू की खास मांगों में वेतन संशोधन, स्थायी रोजगार, अपर्याप्त भर्ती, मुआवजा एवं बैंकों में पेंशन योजनाओं में सुधार की आउटसोर्सिंग शमिल हैं। देशभर में बैंक कर्मचारी आज सड़कों पर हैं। चंड़ीगढ़, भोपाल, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों से बैंक कर्मचारियों के जोरदार विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं। ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटाचलम के अनुसार सभी संघों से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के अधिकारी, सभी पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं।

देशभर में बैंकों की आज हड़ताल, सड़कों पर बैंककर्मी

हड़ताल के बाद एटीएम हुए खाली
यूएफबीयू की हड़ताल के बाद बैंकों से जुड़े कामकाज के लिए तो लोगों को परेशानी हो ही रही है। एटीएम मशीनों में देशभर में पैसे की कमी देखी जा रही है। बहुत सी जगहों पर एटीएम खाली हैं। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को बैंकों की हड़ताल से लोगों को ज्यादा परेशानी की वजह पिछले कई दिनों से बैंकों का बंद होना है। मंगलवार की हड़ताल से पहले सोमवार को बैंक खुले थे लेकिन उससे पहले बैंक तीन दिन से छुट्टी की वजह से बंद थे। इसमें 24 फरवरी को शिवरात्री की छुट्टी थी, 25 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार था, जिसकी वजह से छुट्टी थी और 26 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद थे।

<strong>RBI ने कहा, नहीं बता सकते कि शरिया बैंकिंग भारत में शुरू करने पर वित्त मंत्रालय क्या बोला</strong>RBI ने कहा, नहीं बता सकते कि शरिया बैंकिंग भारत में शुरू करने पर वित्त मंत्रालय क्या बोला

Comments
English summary
United Forum of Bank Union (UFBU) calls for All India Bank Strike today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X