क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीओके को 'आजाद कश्मीर' कहने वाले CPM विधायक को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया "देशद्राेही"

पीओके को 'आजाद कश्मीर' कहने वाले CPM विधायक को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया "देशद्राेही"

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 अगस्‍त: केरल के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के विधायक केटी जलील ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस पोस्‍ट में उन्‍होंने पीओके को 'आजाद कश्मीर' कहा है। इस पोस्‍ट के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को केटी जलील को एक देशद्रोही कहा है।

joshi

देश के हितों के खिलाफ बात कर रहे हैं

केटी जलील द्वारा सोशल मीडिया पोस्‍ट पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को 'आजाद कश्मीर' की तरह वर्णित करने के बाद जोशी ने उन्‍हें "देशद्रोही" कहते हुए जमकर फटकार लगाई है। जोशी ने कहा वे या तो कांग्रेस या कम्युनिस्ट पार्टी के साथ काम कर रहे हैं। उन्हें प्रतिक्रिया देनी चाहिए। वे देश के हितों के खिलाफ बात कर रहे हैं।

इस तरह की बात करते हैं तो वे देशद्रोही हैं

जोशी ने आगे लिखा "जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, हम पाक अधिकृत पीओके कहते हैं। अगर वे इस तरह की बात करते हैं, तो वे देशद्रोही हैं। केरल सरकार को उनसे सख्ती से निपटना चाहिए।"

बता दें माकपा के विधायक केटी जलील ने लिखा

पाकिस्तान के साथ कश्मीर का हिस्सा आजाद कश्मीर के रूप में जाना जाता था। इस क्षेत्र में पाकिस्तान सरकार का सीधा प्रभाव नहीं था। केवल मुद्रा और सैन्य मदद पाकिस्तान के नियंत्रण में थी। आजाद कश्मीर की अपनी सेना थी।राष्ट्रपति जिया-उल-हक के समय में सेना आम हो गई थी। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान सरकार के पास कोई बड़ी प्रशासनिक शक्ति नहीं है।

केटी जलील ने ये भी लिखा-

बलों की भारी तैनाती ने कश्मीर का सार बदल दिया है। कश्मीरी घाटी में सामान्य स्थिति के लिए तरस रहे हैं। जलील ने दावा किया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्य को विभाजित करने के लिए केंद्र के खिलाफ कश्मीरियों में गुस्सा आया। जहां भी आप देखते हैं, आप केवल राइफलों के साथ सेना दिखती हैं। ऐसा लगता है जैसे कश्मीरी मुस्कुराना भूल गए हैं। दशकों से कश्मीर का रंग सेना हरा है। सभी राजनेता नजरबंद हैं। महीनों से कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं है। अपने दूसरे कार्यकाल में, मोदी सरकार ने कश्मीर को तीन भागों में बांटा है और लोगों के चेहरों पर गुस्सा देखा जा सकता है। क्या अनुच्छेद 370 को रद्द करना अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम था? कश्मीर में लोग सामान्य स्थिति में वापस जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

शख्स ने नींद में खलल डालने पर अपने डेढ़ साल के बच्‍चे की कर दी हत्‍या, हुआ फरारशख्स ने नींद में खलल डालने पर अपने डेढ़ साल के बच्‍चे की कर दी हत्‍या, हुआ फरार

Comments
English summary
Union Minister Prahlad Joshi called the CPM MLA who called PoK 'Azad Kashmir' "traitor".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X