क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा, कल मैं कमजोर महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर से सलाह ली। मेरे चेकअप के दौरान मेरा कोरोना का टेस्ट किया गया जोकि पॉजिटिव आया। फिलहाल मैं स्वस्थ हूं और आप लोगों की दुआ से अच्छा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

nitin gadkari

बता दें कि आज देश में संक्रमण के मामले पचास लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1290 लोगों की जान चली गई। सबसे अहम बात यह है कि, केवल 12 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं। यानि 12 दिन में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के पहले 10 लाख केस 107 में सामने आए थे। 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे। इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था। वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे।

भारत कुल एक्टिव मामलों और टोटल कोरोना मामले की संख्या में दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। अगर बात मृत्य दर की करें तो भारत मौतों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 94,372 नए केस दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,54,357 हो गई है। इनमें से 9,73,175 केस एक्टिव हैं जबकि 37,02,596 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी की वजह से अब तक देश भर में 78,586 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक स्तर पर हर कोरोना मरीजों में एक भारतीय है। जबकि, दुनियाभर में कोरोना से हो रही मौतों में हर 11 मरीज में एक भारतीय है।

इसे भी पढ़ें- तिरुपति: लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का कोरोना संक्रमण के चलते हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोकइसे भी पढ़ें- तिरुपति: लोकसभा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का कोरोना संक्रमण के चलते हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Comments
English summary
Union minister Nitin Gadkari test covid-19 positive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X