क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनाथ सिंह के बाद मोदी के एक और मंत्री ने POK पर कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सियासत गरमाई हुई है, विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मसले पर जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बयान आया है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दिए विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भारत में एकीकरण की दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खुशकिस्मत हैं कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला हमारे जीवनकाल में हुआ।

पीओके के भारत में शामिल होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए- जितेंद्र सिंह

पीओके के भारत में शामिल होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए- जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये हमारी तीन पीढ़ियों के बलिदानों से हुआ है। उन्होंने कहा, 'इस ऐतिहासिक कदम के बाद, आइए हम पीओके को पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त करने की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और इसे संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव (1994) के अनुसार, देश का अभिन्न अंग बनाएं।' उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि पीओके को देश के साथ देख सकें और लोग आसानी से मुजफ्फराबाद जा सकें।

सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए- केंद्रीय मंत्री

सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए- केंद्रीय मंत्री

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद किए जाने को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि अनावश्यक ही इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शांति बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। आप (कांग्रेस) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया था, कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

आर्टिकल 370 को लेकर गलत धारणा बनाई गई थी- जितेंद्र सिंह

आर्टिकल 370 को लेकर गलत धारणा बनाई गई थी- जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग जिम में पसीना बहा रहे हैं, किताबें पढ़ रहे हैं और यहां तक कि हॉलीवुड मूवी आर्डर कर रहे और देख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के केंद्र के फैसले का बचाव करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा, 'कुछ लोगों ने ये धारणा बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 को कोई नहीं हटा सकता है, लेकिन हमनें इसे हटाने का काम किया है क्योंकि ये शायद आजादी के बाद की सबसे बड़ी गलती थी। बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान से अब जो भी बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी।

Comments
English summary
union minister jitendra singh says, let's move forward, and free pok from pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X