क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपाहिज को दी धमकी- टांग तोड़कर ह्वील चेयर कर दूंगा गिफ्ट

Google Oneindia News

आसनसोल। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आमतौर पर शांत रहते हैं। लेकिन आसनसोल में एक शख्स की हरकत उन्हें इतनी नागवार लगी कि वो अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मंच से उस शख्स की टांग तोड़ने की धमकी दे डाली। गौरतलब है इन दिनों बंगाल में चुनावी माहौल काफी गर्म है, लेकिन सियासत उतनी भी गर्म नहीं है जितना केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का तेवर हुआ है। आसनसोल के नजरुल मंच में एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को वो गिफ्ट में ह्वील चेयर दे रहे थे।

VIDEO: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपाहिज को दी धमकी- टांग तोड़कर ह्वील चेयर कर दूंगा गिफ्ट

कार्यक्रम के दौरान एक शख्स बार बार उनके स्टेज के सामने एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा रहा था। ये देखकर बाबुल सुप्रियो अपना आपा खो बैठे और कहा कि वो उसका पैर तोड़कर गिफ्ट में ह्वील चेयर दे देंगे। यही नहीं उन्होंने अपने सेक्युरिटी गार्ड से कहा कि वो उसकी एक टांग तोड़ दे और यदि वो आगे ऐसा करता है तो वो छड़ी उनको सौंप दे।

अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि वो इस तरह की भाषा पर उतर आए। उनके इस तरह के बोल पर विरोधी दलों के नेता कड़ी आलोचना कर रहे हैं। जाहिर है जब बाबुल सुप्रियो सभा को संबोधित कर रहे थे तो उस दौरान कैमरा ऑन था और उनकी यह हरकत भी रिकॉर्ड हो गई है जिसके बाद एक बार फिर उनकी काफी आलोचना होती नजर आ रही है।

बाबुल सुप्रियो इस बात से अंजान थे कि उनकी इस तरह की भावभंगिमा कैमरे में कैद हो रही थी। दरअसल कुछ इसी तरह की घटना तमिलनाडु में हुई जब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक शख्स राज्य ईकाई की अध्यक्ष सौंदरराजन से सवाल पूछने की हिमाकत कर बैठा। सौंदरराजन ने सीधे तौर पर उस शख्स से तो कुछ नहीं कहा।

Comments
English summary
Union minister Babul Supriyo stirred up a row on Tuesday when he threatened to “break the leg” of a man and “hand him a crutch” at a public event in Asansol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X