क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना की चपेट में आए कैबिनेट मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, AIIMS में किया गया भर्ती

कोरोना की चपेट में आए कैबिनेट मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, AIIMS में किया गया भर्ती

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी का प्रकोप देश भर में बढ़ता ही जा रहा हैं। आम नागरिक से लेकर देश की नामचीन हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। खबर है कि केंद्रीय भारी उद्योग राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें शनिवार को एम्‍स के ट्रामा सेन्‍टर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया हैं।

arjun
एम्‍स के मेडिसिन विभाग के चिकित्‍सक डाक्‍टर नीरल निश्‍चल की देखरेख में मंत्री का इलाज चल रहा है। हालांकि डाक्‍टरों के अनुसार मंत्री को कोरोना का हल्‍का ही संक्रमण हैं। उन्‍हें कोरेाना के कारण अधिक शारीरिक दिक्‍कत नहीं हैं। डाक्‍टरों के अनुसार मंत्री मेघवाल की उम्र 60 साल से ऊपर है इसलिए उन्‍हें अस्‍पताल में डाक्‍टरों की सलाह पर एम्स अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्‍सकों के अनुसार शनिवार को ही उनकी कोरोना टेस्‍ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंत्री ने ट्वीटर पर दी ये जानकारी

मंत्री ने ये जानकारी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर देते हुए लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है।मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।

अमित शाह समेत इन मंत्रियों को भी हो चुका है संक्रमण

इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वतंत्र देव सिंह अपने घर में क्वारनटीन हैं, जबकि अन्य सभी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृहमंत्री अमित शाह पिछले रविवार को कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया था। जिसकी सूचना उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी। अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोरोना वायरस: देश में 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 62,538 नए केस, कुल मामले 20 लाख से अधिक हुएकोरोना वायरस: देश में 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 62,538 नए केस, कुल मामले 20 लाख से अधिक हुए

Comments
English summary
Union minister Arjun Ram Meghwal found corona positive, admitted to AIIMS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X