क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए बड़े फैसले, 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सोमवार को खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि धान के लिए एमएसपी की दर अब 1868 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार के लिए 2620 प्रति क्विंटल, बाजरा -2150 रुपए/क्विंटल की गई है। रागी, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, तिल और कपास में की एमएसपी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ये फैसला साल 2020-21 के लिए है।

Recommended Video

Modi Cabinet में Farmers को मिला तोहफा, 14 Crops को लागत का डेढ़ गुना MSP | Corona | वनइंडिया हिंदी
union cabinet meeting decision for agriculture new MSP rate for Paddy Jowar Bajra Ragi Moong Groundnut Soyabean

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 360 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। धान की 95 लाख मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। साथ ही 16.07 लाख मीट्रिक टन दालों ओर तिलहन की खरीद हो चुकी है। तोमर ने बताया कि कृषि ऋण पर ब्याज छूट को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए काफी राहत भरा फैसला है। इस तारीख तक लोन चुकाने पर किसान को 4 फीसद ब्याज पर ही कर्ज मिलेगा।

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को अमल में लाया गया है। कृषि लागत और मूल्य को लेकर आयोग के जो सुझाव आए थे, उनको मंजूर किया गया है। कृषि लागत और मूल्य आयोग की 14 फसलों के लिए सिफारिश आई, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50- 83 फीसदी की वृद्धि की गई है।

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि MSME के लिए 50,000 करोड़ की इक्विटी का प्रस्ताव आया है। इससे संकट में फंसे छोटे उद्योगों को मदद मिलेगी। जावड़ेकर ने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान संकट में पड़े एमएमएमई के लिए किया गया। शहरी और आवास मंत्रालय ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए विशेष लोन की व्यवस्था की है। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। 10 हजार तक का लोन दिया जाएगा।

पाकिस्तानी किसानों ने निकाला टिड्डियों का शर्तिया इलाज, नुकसान की जगह कर रहे हैं मोटी कमाईपाकिस्तानी किसानों ने निकाला टिड्डियों का शर्तिया इलाज, नुकसान की जगह कर रहे हैं मोटी कमाई

Comments
English summary
union cabinet meeting decision for agriculture new MSP rate for Paddy Jowar Bajra Ragi Moong Groundnut Soyabean
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X