क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget Reactions 2018: कांग्रेस ने बजट को बताया छोटे-मोटे लोगों का पैसा छीनने वाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपना आखिरी पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया है, बजट पेश होने के बाद तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने रबी की फसल की एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है, तो दूसरी तरफ किसानों के प्रतिनिधियों का आरोप है कि हमारी लागत राशि को कम कर दिया गया है, ऐसे में एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाने की बात खोखली है। वहीं मोदी सरकार के इस बजट पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए सिर्फ बाते की हैं और लोगों के लिए काम कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़े समाज के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।

manish tewari

खड़गे ने बोला हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बजट में छोटे-मोटे लोगों के पास भी जो निवेश है उसे सरकार छीन रही है। इससे मार्केट में जो बूस्ट था वह कम हो जाएगा, तीन साल से जो बोल रहे हैं वही बोल रहे हैं, बोला था कि एमएसपी बढ़ाएंगे नहीं, हुआ, बोला था कि किसान की आय को दोगुना करेंगे लेकिन नहीं हुआ। प्राइमरी स्कूली व सर्व शिक्षा अभियान के लिए बजट का आवंटन अपेक्षाकृत नहीं किया गया।

प्रधानमंंत्री ने जेटली को दी बधाई

मैं अरुण जेटली व उनकी पूरी टीम को इस बजट के लिए बधाई देता हूं। इस बजट में देश के कृषि से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक हर बात पर पूरा ध्यान दिया गया है। अगर गरीब व मध्यम वर्ग की चिंता को दूर करने के लिए स्वास्थ्य की योजना है , तो उद्मियों की आय को बढ़ाने वाली योजना भी है। सड़क से लेकर शिपिंग तक, ग्रामीण भारत से लेकर आयुष्मान भारत तक, यह देश के विकास को गति देने वाला बजट है। यह बजट बिजनेस, किसान व विकास फ्रैंडली है, इसमे इज ऑफ डूइंड के साथ ईज ऑफ लिविंग पर फोकस किया गया है। मध्यम वर्ग के लिए ज्यादा सेविंग, बेहतर हेल्थ एसोरेंस एक ठोस कदम है। हमारे देश के किसानों ने खाद्यानों व फल-सब्जियों को रिकॉर्ड उत्पादन करके देश के विकास में ऐतिहासिक योगदान दिया है। किसानों की स्थिति को और मजबूत करने के लिए, आय को और बढ़ाने के लिए इस बजट में अनेक कदम प्रस्तावित हैं। गांव व कृषि क्षेत्र के लगभग 14.5 लाख रुपए का आवंटन इस बजट में किया गया है। 51 लाख नए घर, 3 लाख किमी से ज्यादा की सड़के, 2 करोड़ से ज्यादा शौचालय, पौने दो लाख घरों का निर्माण, इसका लाभ दलित, गरीब और पिछड़े वर्ग को होगा। किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम दिलाने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं, किसानों को इसका पूरा लाभ मिले इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों से मिलकर एक पुख्ता व्यवस्था करेगी। सब्जी और फल पैदा करने वाले किसानों के लिए ऑपरेशन ग्रीन्स एक कारगर कदम साबित होने वाला है। हमारे देश में जो किसान सब्जी पैदा करता है, फल पैदा करता है, दूध पैदा करता है उसे भी इससे काफी लाभ मिलने वाला है।

नीतीश कुमार ने बताया अच्छा बजट

वहीं भाजपा के सहयोगी जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार को बजट की बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बात जो काफी अच्छी है कि 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ परिवार, जिनको चिकित्सा के क्षेत्र में पांच लाख रुपए की मदद दी जाएगी, इसके लिए हम सरकार को बधाई देते हैं।

देवेंद्र फड़नवीस ने दी बधाई

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देते हुए इसे सबका साथ सबका विकास वाला बजट बताया। उन्होंने कहा किसानों को उनकी फसल का डेढ़ गुना पैसा दिए जाने के ऐलान, व 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा का ऐलान है। अगर इस बजट को पूर्ण रूप से देखें तो यह किसानो, महिलाओं, युवाओं, गरीबों के लिए है। 10 करोड़ युवाओं को मुद्रा स्कीम का फायदा हो चुका है।

Comments
English summary
Union budget reaction of many leaders and parties after it is tabled. Nitish Kumar congratulates Modi government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X