क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2020: कपिल सिब्बल बोले- अच्छी बात है वित्तमंत्री ने राजकोषीय घाटा 3.8 प्रतिशत होना स्वीकारा

.

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि राजकोषीय घाटे के आंकड़े से साफ है कि देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बजट भाषण पर कहा, मुझे खुशी है वित्तमंत्री ने ये स्वीकार किया कि राजकोषीय घाटा 3.8 प्रतिशत है। उनको देश को यह भी बताना चाहिए था कि अगर आप यूनियन और स्टेट का घाटा जोड़े तो यह 8 प्रतिशत से ज्यादा है जो देश के लिए चिंता की स्थिति है।

जाने हम क्या खरीद लाते हैं जिस्म बाज़ार थोड़ी होता है। ये कभी रायगां नहीं जाता खून अख़बार थोड़ी होता है। दूसरी बार कर रहे हो इश्क दूसरी बार थोड़े होता है।। ... ... Union Budget 2020, Nirmala Sitharaman, gdp, kapil sibal, Budget, Budget 2020, union budget, budget session, union budget 2020, union budget 2020-21, indian union budget, union budget highlights, union budget 2020 highlights, budget highlights 2020, budget news, निर्मला सीतारमण बजट, बजट 2020, बजट 2020, आम बजट, आम बजट 2020-21, भारतीय बजट, बजट 2020-21, बजट 2020-21 हिन्दी में, आम बजट की ताज़ा ख़बर, केंद्रीय बजट 2020-21,

वित्तमंत्री ने बजट भाषण में बताया है कि 2020-21 में राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। ये साल 2019-20 में 3.8 प्रतिशत है। साल 2020 -21 के लिए निवल बाजार (नेट मार्किट) उधार 5.36 लाख करोड़ रुपए होगा। वित्त वर्ष 19-20 में सरकारी खर्च 26.19 लाख करोड़ रुपए है। इसी पर कपिल सिब्बल का बयान आया है।

बजट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की हालत है। इस पर कोई केंद्रित ठोस रणनीतिक योजना इस बजट में नहीं थी। इतिहास में सबसे लंबा बजट था लेकिन इसमें कुछ था नहीं, खोखला था। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, एक अच्छी चीज शायद आयकर में दी गई छूट हो सकती है। 12.5 लाख के नीचे की आय वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को इससे राहत मिलेगी। उसके अलावा बजट में कुछ खास नहीं है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट आज (1 फरवरी)पेश किया है। करीब पौने तीन घंटे के अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। टैक्स को लेकर बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अब पांच लाख से साढ़े सात लाख तक कमाई वाले लोगों को 10 फीसदी टैक्स देना होगा, जो अब तक 20 फीसदी था। वहीं, 7.5 लाख से 10 लाख आमदनी पर अब 15 फीसदी टैक्स, 10 लाख से 12.5 लाख आमदनी पर अब 20 फीसदी टैक्स, 12.5 फीसदी से 15 लाख तक की आमदनी पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा और 15 लाख से ऊपर आमदनी वाले को 30 फीसदी टैक्स देना होगा।

Budget 2020: निर्मला ने पढ़ा अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, तबीयत खराब होने के चलते छोटी की स्पीचBudget 2020: निर्मला ने पढ़ा अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, तबीयत खराब होने के चलते छोटी की स्पीच

Comments
English summary
Union Budget 2020 Nirmala Sitharaman cogress mp kapil sibal reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X