क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज जेटली पेश करेंगे आम बजट, चिदंबरम से अच्छा होने का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से आज पहली बार देश के वित्तमंत्री अरूण जेटली संसद में आम बजट पेश करेंगे। 16वीं लोकसभा के अरूण जेटली ऐसे वित्त मंत्री हैं जो लोकसभा चुनाव हारकर राज्य सभा के माध्यम से मंत्री बने हैं।

अब तक देश में 25 वित्तमंत्री रह चुके हैं। जिसमें से पी चिंदबरम ही देश के अकेले वित्तमंत्री रहे हैं जिन्होंने देश को ड्रीम बजट दिया था। पी. चिदंबरम ने सन् 1997-98 में आम बजट पेश किया था। जो एक ड्रीम बजट के रूप में जाना जाता है।

चिंदबरम की तरह ही जेटली के भी बजट को भाजपाईयों ने सपनों का बजट कहा है देखते हैं कि आज यह बात साबित होती है कि नहीं। इसलिए आम से लेकर खास तक.. हर किसी को आज दिन के 11 बजे का इंतजार है क्योंकि इसी वक्त संसद में जेटली अपना बजट पढ़ना शुरू कर देंगे।

जेटली के पिटारे से हर किसी को अच्छे दिनों की दवा की उम्मीद है। हालांकि जेटली ने बजट से पहले देश की आर्थिक हालात की बदहाली का रोना संसद में रो चुके हैं जिससे राजनीति की समझ रखने वालों का कहना है कि हो सकता है कि वित्तमंत्री मोदी सरकार के अच्छे दिनों वाले जुमले को सही साबित करने के लिए कुछ कड़े कदम भी उठा लें।

क्या होगा जेटली के पिटारे में...जानने के लिए वनइंडिया पर दिन के 11 बजे से लाइव अपडेट पढ़िेये।

माना जा रहा है कि पहले बजट में जेटली आय पर कर छूट का दायरा बढ़ाने वाले हैं। अभी दो लाख रुपये की वार्षिक आय को कर के दायरे से बाहर रखा गया है। माना जा रहा है कि इसे बढ़ाकर तीन लाख किया जा सकता है। कुछ खास तरह के खर्चो पर कर छूट की सीमा और पेंशन तथा जीवन बीमा पर कर छूट की सीमा भी बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

जेटली ने वाहन और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र के लिए उत्पाद शुल्क में छूट की अवधि को छह महीने के लिए पहले ही बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि वह निवेश और औद्योगिक विकास तेज करने के लिए कर छूट के और भी कदम उठाएंगे।

<strong>आम बजट 2014: जानिए क्‍या है बजट और हलवे का कनेक्‍शन</strong>आम बजट 2014: जानिए क्‍या है बजट और हलवे का कनेक्‍शन

आपको बता दें कि फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (फिक्की) द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक बजट विकासोन्मुख होगा और इसमें उद्योग तथा निवेशकों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

अधिकतर कारोबारियों को उम्मीद है कि कराधान के पिछले प्रभाव से लागू होने की नीति समाप्त की जाएगी और जीएसटी तथा प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी घोषणा को देखते हुए माना जाना चाहिए कि बजट में मूल्य स्थिरता कोष की घोषणा हो सकती है। सरकार सस्ते आवास क्षेत्र को भी बढ़ावा दे सकती है।

खैर बजट में क्या होगा और क्या नहीं इस बारे में खुलासा बस चंद घंटों के बाद ही हो जायेगा। अब देखते हैं कि जेटली के पिटारे से अच्छे दिन आयेंगे या फिर एक बार फिर जनता को कड़वी दवा पीनी पड़ती है।

Comments
English summary
Amid high expectations from the middle class and and industry, Finance Minister Arun Jaitley present's his maiden budget today that may contain tax sops for the salaried. For boosting investment, Jaitley is expected to announce tax incentives for industry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X