क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं थम रहा सिलसिला, गांधी के बाद अंबेडकर की मूर्ति पर फिर से हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर में लेनिन की मूर्ति को गिराने के बाद से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई के तिरुवोत्तियोर में अज्ञात लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पेंट फेंककर नुकसान पहुंचान की कोशिश की। पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अपराधियों के पकड़ने के लिए सबूत जुटा रही है। यह लगातार तीसरा दिन है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है। आज केरल के कन्नूर क्षेत्र में थालीपराम्बा में महात्मा गांधी की मूर्ति पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। मूर्ति के चश्मे को तोड़ दिया।

Ambedkar

आपको बता दें कि कल मेरठ के मवाना में कुछ अज्ञात लोगों ने अबेंडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। मवाना क्षेत्र के एक गांव में अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर हिंसा फैलाने की कोशिश की गई। असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। उधर, दलितों में भी इसको लेकर आक्रोश पैदा हो गया था। बताया गया कि करीब छह महीने पहले भी इसी मूर्ति को तोड़कर हिंसा फैलाने की कोशिश की गई थी।

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात को त्रिपट्टुर कोर्पोरेशन के ऑफिस में रखी हुई पेरियार की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक का संबंध भाजपा से बताया जा रहा है।

देश भर में मूर्ति तोड़े जाने के चल पड़े सिलसिले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्रालय से भी बात की है और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों में एडवाइजरी जारी की है।

Comments
English summary
Unidentified miscreants poured paint on the bust of Ambedkar statue in Tiruvottiyur Tamil Nadu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X