क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित शेखर के कत्ल की रात, 90 मिनट में अपूर्वा ने कर दिया खेल खत्म: पुलिस

रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा ने कैसे 90 मिनट के भीतर उसकी हत्या करने के बाद मौके से सारे सबूत मिटाए। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

ND Tiwari के बेटे Rohit Shekhar मामले में Wife Apoorva Shukla ने कबूला गुनाह | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अब अपूर्वा को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। बुधवार को रोहित की हत्या के आरोप में अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपूर्वा अपनी शादी से खुश नहीं थी और इसीलिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया। 15 अप्रैल की रात रोहित शेखर जब शराब पीकर घर आया तो अपूर्वा ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आपको बता दें कि रोहित शेखर तिवारी 16 अप्रैल की सुबह 4 बजे अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत मिला था। रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज करते हुए मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया।

अकेले ही दिया हत्या को अंजाम

अकेले ही दिया हत्या को अंजाम

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राजीव रंजन ने बुधवार को रोहित शेखर की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया, 'अपूर्वा शुक्ला तिवारी रोहित शेखर के साथ शादी होने से खुश नहीं थी। 15 अप्रैल को रोहित बाहर से शराब पीकर घर लौटा। उस वक्त वो बेहद नशे में था और उसकी हालत ठीक नहीं थी। इसके बाद अपूर्वा रोहित के कमरे में गई और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अपूर्वा ने मौके से सबूतों को भी हटा दिया। यह सबकुछ करने में अपूर्वा को 90 मिनट का समय लगा। अपूर्वा ने बिना किसी की मदद के अकेले ही इस हत्या को अंजाम दिया।' आपको बता दें कि अपूर्वा को तीन दिन की लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम अपूर्वा शुक्ला तिवारी, एक नौकरानी और एक नौकर को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर लेकर गई और इसके बाद अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- उज्ज्वला ने रोहित शेखर और अपूर्वा के बारे में खोला एक और बड़ा राजये भी पढ़ें- उज्ज्वला ने रोहित शेखर और अपूर्वा के बारे में खोला एक और बड़ा राज

करीबी नौकर से की कई बार पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित शेखर के मुख्य नौकर भूपेंद्र उर्फ भोलू से कई बार पूछताछ की थी। भोलू को रोहित शेखर का करीबी नौकर बताया गया था। अभी तक इस मामले में तीन नौकरों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। रोहित शेखर के नौकरों की गवाही और मामले में पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ था कि 15 अप्रैल की रात रोहित नशे की हालत में घर आया और सीधे अपने कमरे में जाकर सो गया। जिस रात रोहित की हत्या हुई, उस रात घर में लगे सात सीसीटीवी कैमरों में से दो काम नहीं कर रहे थे। सुबह 4 बजे रोहित अपने कमरे में रहस्यमय हालत में मृत मिला। हालांकि चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान कोई भी उसे जगाने नहीं आया।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए मौके से सबूत

फोरेंसिक टीम ने जुटाए मौके से सबूत

दिल्ली पुलिस ने बीते गुरुवार को रोहित शेखर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसे घला घोंटकर मारा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। इसके बाद सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री विभाग की टीम दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के घर पहुंची और क्राइम सीन को रीक्रिएट कर मौके से अहम सुराग जुटाए।

दिल्ली में हुई थी रोहित-अपूर्वा की मुलाकात

दिल्ली में हुई थी रोहित-अपूर्वा की मुलाकात

गौरतलब है कि रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। अपूर्वा मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं। उनकी और रोहित की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। अपूर्वा के पिता भी पेशे से वकील हैं। आपको बता दें कि यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहे नारायण दत्त तिवारी लंबे समय तक रोहित को अपना बेटा मानने से इनकार करते रहे थे। 2014 में तिवारी ने अदालत के आदेश के बाद रोहित को अपना बेटा स्वीकार कर लिया था। एनडी तिवारी का 93 वर्ष की आयु में 18 अक्टूबर 2018 को निधन हो गया था। रोहित जनवरी 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे और एक साल पहले ही उन्होंने अपूर्वा शुक्ला से शादी की थी।

ये भी पढ़ें- यूपी की इलाहाबाद सीट पर क्या हैं सियासी समीकरण, क्या फिर खिलेगा कमल

Comments
English summary
Unhappy With Marriage Apoorva Shukla Tiwari Killed Rohit Shekhar: Delhi Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X