क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उच्च अनौपचारिक श्रम वाले इन 7 राज्यों में तेजी से बढ़ी है बेरोजगारी दर, जानिए कौन है ये राज्य ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश उन सात प्रदेशों में शामिल हैं, जहां अनौपचारिक कार्यबल सर्वाधिक काम करते हैं और अगर अप्रैल माह के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे देश की बेरोजगारी वृद्धि की तुलना में इन सातों राज्यों की बेरोजगारी की दर में पर्याप्त वृद्धि दर्ज हुई है।

labor

उपरोक्त सातों राज्यों में बेरोगारी दर में पर्याप्त वृद्धि के लिए पिछले दो महीने से घोषित कोरोनोवायरस प्रेरित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को जिम्मेदार माना जा सकता है, जिसके चलते दो महीनों में राज्यों में बेरोजगारी दर में 43.5 फीसदी की बढ़ गई है। इन सातों राज्यों में सबसे अधिक बेरोजगारी दर में वृद्धि तमिलनाडु (43.5 फीसदी) में हुई है।

labor

लॉकडाउन में भारतीय वायरस से कम चिंतित हैं, जानिए उनकी चिंता की बड़ी वजह क्या है?लॉकडाउन में भारतीय वायरस से कम चिंतित हैं, जानिए उनकी चिंता की बड़ी वजह क्या है?

तमिलनाडु के बाद झारखंड और बिहार के जुड़वां राज्यों में 30 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई। कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र में बेरोजगारी दर में 15 से 26 फीसदी के दायरे में वृद्धि सीमित थी, जबकि आंध्र प्रदेश में यह 5.7 फीसदी से 20.5 फीसदी तक उछल गई।

labor

वित्त मंत्री ने MSMEs को दी है 3 लाख करोड़ की राहत, लेकिन उससे अधिक तो उसकी देनदारी है?वित्त मंत्री ने MSMEs को दी है 3 लाख करोड़ की राहत, लेकिन उससे अधिक तो उसकी देनदारी है?

गौरतलब है पहली बार CMIE की मासिक बेरोजगारी दर अप्रैल 2020 में दोहरे अंकों में 23.5 फीसदी पर पहुंच गई है, क्योंकि कोरोनोवायरस प्रकोप प्रेरित लॉकडाउन के बाद लेबर मार्केट की कंडीशन खराब हो गई। पिछले महीने में नौकरी गंवाने वालों का दर 8.7 फीसदी बढ़कर 15 फीसदी पहुंच गया है।

labor

इस सरकारी योजना के तहत कुल 2000 लाभार्थियों को मिल चुका है Covid-19 का निः शुल्क उपचारइस सरकारी योजना के तहत कुल 2000 लाभार्थियों को मिल चुका है Covid-19 का निः शुल्क उपचार

उपरोक्त सात राज्यों में राष्ट्रीय औसत की तुलना में अनौपचारिक कार्यबल भारी संख्या में हैं। उनमें से कुछ के पास कामगार कर्मचारियों का उच्च हिस्सा है, जबकि अधिकांश आकस्मिक श्रम या नियमित वेतन या वेतनभोगी कर्मचारी हैं, जो बिना लिखित नौकरी अनुबंध, बगैर सामाजिक सुरक्षा लाभ और पेड लीव के पात्र भी नहीं हैं।

labor

 लॉकडाउन 4.0: जानिए, देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में दी है कितनी छूट? लॉकडाउन 4.0: जानिए, देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में दी है कितनी छूट?

आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार भारत के लगभग 25 फीसदी कार्यबल कैजुअल लेवर हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में 26 फीसदी से अधिक कार्यबल कैजुअल मजदूर के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और झारखंड जैसे राज्यों में 40 फीसदी से अधिक नियमित वेतन या वेतनभोगी कर्मचारियों का एक वैध नौकरी अनुबंध है, जो कि भारत के 38 फीसदी के औसत की तुलना में अधिक है।

Lockdown 4.0: भारतीय जीडीपी में 45 % गिरावट का अनुमान, भीषण मंदी में फंस सकता है भारतLockdown 4.0: भारतीय जीडीपी में 45 % गिरावट का अनुमान, भीषण मंदी में फंस सकता है भारत

labor

उल्लेखनीय है कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के मामले को तेजी देखते हुए गत 18 मई को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अपने चौथे चरण में प्रवेश कर लिया है, जिसमें उद्योग धंधों के ऑपरेशन की छूट गई है, लेकिन गत 25 मार्च से 3 मई के बीच पहले दो चरण सबसे मजदूरों के लिहाज से काफी कठोर थे, जिसने आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचाया, जिसका सर्वाधिक नुकसान अनौचारिक कार्यबल को हुआ।

भारत में सबसे कम है Covid-19 केस का अनुपात, प्रति लाख की जनसंख्या पर हैं सिर्फ 7.1 मामलेभारत में सबसे कम है Covid-19 केस का अनुपात, प्रति लाख की जनसंख्या पर हैं सिर्फ 7.1 मामले

Comments
English summary
Coronovirus-induced nationwide lockdowns announced over the past two months can be attributed to a substantial increase in unemployment rate in seven states, leading to an increase in the unemployment rate in states by 43.5 per cent in two months. Tamil Nadu (43.5%) has the highest increase in unemployment rate among these seven states.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X