क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे ने लोगों को नहीं किया प्रभावित -सर्वे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव संपंन्न हो गए है और अब सबकी नजरें 23 मई को आने वाले चुनाव नतीजों पर है। देश में लोकसभा चुनाव करीब डेढ़ महीने तक चला। लोकसभा चुनाव के बाद द हिंदू- CSDS-लोकनीति का सर्वे सामने आया है। ये सर्वे लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया। इस सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस सर्वे के मुताबिक आम चुनाव में बेरोजगारी लोगों के बीच बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया। बेरोजगारी के अलावा आर्थिक मुद्दो ने भी लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। द हिंदू में CSDS-लोकनीति का चुनाव बाद सर्वे सामने आया है। इसमें चुनाव से पहले किए सर्वे और बाद में किए गए सर्वे की तुलना की गई है।

पोस्ट पोल सर्वे में बेरोजगारी नहीं बन पाया बड़ा मुद्दा

पोस्ट पोल सर्वे में बेरोजगारी नहीं बन पाया बड़ा मुद्दा

जिन लोगों ने आर्थिक मुद्दे, जिसमें बेरोजगारी, जीएसटी के कार्यान्वयन, महंगाई और गरीबी को लेकर चिंता जताई थी। पोस्ट पोल सर्वे में 38 फीसदी से गिरकर 25 फीसदी हो गए। वहीं 12 पोस्ट पोल सर्वे में 12 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा माना। पोस्ट सर्वे में इस मुद्दे पर लोगों की राय में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई।

'यूपीए को हुआ नुकसान'

'यूपीए को हुआ नुकसान'

पोस्ट पोल सर्वे में ये गिरावट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन लोगों ने आर्थिक मुद्दों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उनकी विपक्ष और यूपीए(यूनाइटेड प्रोगेसिव एलायंस) को समर्थन देने की संभावना ज्यादा थी। चुनाव के बाद आए इस सर्वे में ये भी पाया गया कि कांग्रेस के फ्लैगशिप कार्यक्रम न्यूनतम आय योजना(NYAY)को लेकर लोगों में जागरुकता चुनाव के दौरान बढ़ी। लेकिन गरीबों के वर्ग जिसे इसका सबसे ज्यादा फायदा होना था, उस तक पूरी तरह इस योजना की जानकारी नहीं पहुंच पाई।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की मुख्य खबरें

राफेल को मुख्य मुद्दा बनाने की रणनीति सही नहीं

राफेल को मुख्य मुद्दा बनाने की रणनीति सही नहीं

द हिंदू- CSDS-लोकनीति के सर्वे के मुताबिक राफेल डील में भ्रष्टाचार को मुख्य राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश करना कांग्रेस की सही रणनीति नहीं थी। सर्वे में पाया गया कि केवल आधे लोगों को ही राफेल के विवाद के बारे में पता था जबकि आधे से कम लोगों ने माना कि सरकार ने गलत काम किया है। इससे साफ होता कि राफेल विवाद को मुद्दा बनाने का कांग्रेस पर अपेक्षित नहीं प्रभाव पड़ा।

<strong>ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, वीवीपैट में गड़बड़ी होने पर 100 फीसदी मिलान की मांग</strong>ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन, वीवीपैट में गड़बड़ी होने पर 100 फीसदी मिलान की मांग

Comments
English summary
unemployment,price rise were lees issue in elections says hindu csds lokniti post poll survey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X