क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहां बीता था अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम का बचपन, होगी उस घर की नीलामी

Google Oneindia News

मुंबई। अंडरवर्ल्‍ड डॉन और मुंबई धमाकों के मुख्‍य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहीम पर शिंकजा कसने के तहत मुंबई स्थित उसकी 14 प्रॉपर्टीज को नीलाम करने का फैसला किया गया है। स्‍मगलिंग एंड फॉरेन एक्‍सचेंज मैनीपुलेटर्स अथॉरिटी (साफेमा) के अधिकारियों ने भगोड़े गैंगस्‍टर दाऊद इब्राहीम की रत्‍नागिरी के खेद स्थित 14 प्रॉपर्टीज की लिस्‍ट तैयार कर ली है। जल्‍द ही इनकी नीलामी की जाएगी। इन प्रॉपर्टीज में वे घर भी शामिल हैं जहां पर दाऊद का बचपन बीता था और एक पेट्रोल पंप भी नीलामी का हिस्‍सा बनेगा।

dawood-ibrahim.jpg

फिलहाल प्रॉपर्टी पर सरकार का कब्‍जा

साफेमा और इनकम टैक्‍स अधिकारियों के साथ प्रॉपर्टीज की कीमत का अंदाजा लगाने वालों ने भी लिस्‍ट तैयार करने में मदद की है। इन लोगों ने अधिकारियों को मार्केट रेट के हिसाब से इन प्रॉपर्टीज का बेस प्राइस तय किया है और इसी बेस प्राइस पर प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी। इन प्रॉपर्टीज में कई ऐसी हैं जो दाऊद की मां अमीना बी और बहन हसीना पारकर के नाम पर दर्ज हैं। सभी संपत्तियां आज पूरी तरह से खाली पड़ी हैं और बुरी हालत में हैं। फिलहाल इन पर सरकार की नियंत्रण है। अप्रैल माह में साफेमा ने साउथ मुंबई में स्थित दाऊद का एक रिहायशी अपार्टमेंट नीलाम किया था। यहां पर उसकी बहन हसीना पारकर रहा करती थी। इस फ्लैट की कीमत 1.69 करोड़ रिजर्व रखी गई थी और यह 1.80 करोड़ में बिका था। यह फ्लैट नागपाड़ा में गॉर्डन हाउस टावर में है।

साल 2015 में भी हुई थी नीलामी

अधिकारियों का कहना है कि प्रॉपर्टी को पांच और प्रॉपर्टीज के साथ नीलाम किया था। करीब 20 ग्राहकों ने नीलामी प्रक्रिया में हिस्‍सा लिया था। साल 2015 में इसी दाऊद की कुछ और प्रॉपर्टीज को नीलामी का असफल प्रयास हुआ था। इसके बाद सरकार ने फिर से पकमोडिया स्‍ट्रीट समेत कुछ और संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की थी। पकमोडिया स्‍ट्रीट में भी दाऊद का एक घर था। इसके अलावा उसी साल भिंडी बाजार की याकूब गली में स्थित दो मंजिला शबनम गेस्‍ट हाउस, पकमोडिया स्‍ट्रीट पर होटल रौनक अफरोज और दाऊद के बचपन का घर डामरवाला बिल्डिंग को नीलाम किया गया था। साल 2015 में होटल अफरोज 4.28 करोड़ में गया था हालांकि बोली लगाने वाला व्‍यक्ति इस रकम को जुटाने में असफल रहा था।

Comments
English summary
Underworld don Dawood Ibrahim's properties in Mumbai to be auctioned.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X