क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में आफत की बारिश: इमारत गिरने से 1 की मौत, 24 फ्लाइट्स हुई डायवर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मौसम ने सोमवार शाम को अचानक करवट ली। राष्ट्रीय राजधानी के लगभग सभी इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई। बारिश से जहां एक ओर दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर बारिश दिल्ली के नरेला में कहर बनकर बरसी। दिल्ली के नरेला में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के चलते 24 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।

बारिश

सोमवार शाम नरेला में बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत गिर पड़ी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इमारत के अंदर कुछ लोग मौजूद थे। इमारत हिलती देख कुछ लोग तो बाहर निकल आए लेकिन दो युवक वहीं फंसे रह गए। इमारत गिरने के कारण उसके मलवे के नीचे ही दोनों दब गए। दोनों को किसी तरह मलबे से निकाला गया और अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्‍टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौसम विभाग ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने के बीच आठ जुलाई तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने का अनुमान व्यक्त किया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी बादल छाये रहने के बीच छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिमी मॉनसून की सक्रियता को देखते हुये हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी हरियाणा, छत्तीसगढ़, उड़ीसा गोवा, तमिलनाडू, लक्षद्वीप, कोंकण और रायलसीमा और तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ इलाकों में तेज और मूसलाधार बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा।

Comments
English summary
under construction building collapsed due to heavy rainfall in Narela One person dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X