क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चाचा ने 35 लाख की फिरौती के लिए भतीजी के अपहरण की रची साजिश, CCTV में कैद हुई घटना

Google Oneindia News

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शकरपुर में एक युवक को अपने सगे भाई से 35 लाख रुपए फिरौती मांगने के लिए चार वर्षीय अपनी ही भतीजी को अगवा करने की साजिश रचने का खुलासा हुआ है, लेकिन अपहरण की उसकी सारी कोशिश तब धरी की धरी रह गई जब बच्ची के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने अगवा करने आए मोटरसाइकिल सवारों को घेर लिया, तो आरोपी बाइक और हथियार छोड़कर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

kidnap

वारदात गत मंगलवार को घटित हुआ। आरोपी युवक रिश्ते में पीड़ित बच्ची का चाचा है। आरोपी ने भतीजी को अगवा कराने के लिए अपने दो दोस्तों को घर पर भेजा था, लेकिन बच्ची रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजनों ने आरोपियों को घेर लिया और खुद को घिरा देख आरोपी हथियार और बाइक दोनों मौके पर छोड़कर भागने में सफल रहे।

इसलिए बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत को विवादों से डर क्यों नहीं लगता?इसलिए बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत को विवादों से डर क्यों नहीं लगता?

kidnap

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात फुटेज और बाइक से जांच के बाद खुलासा हुआ कि घटना के पीछे पीड़ित बच्ची का सगा चाचा था। पुलिस ने बच्ची के चाचा उपेंद्र गुप्ता उर्फ बिट्टू और वारदात के लिए बाइक देने वाले धीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अगवा करने का प्रयास करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

चीन के खिलाफ बनते माहौल का दिखने लगा है असर, जानिए अब तक भारत में कितना हुआ है निवेश?चीन के खिलाफ बनते माहौल का दिखने लगा है असर, जानिए अब तक भारत में कितना हुआ है निवेश?

kidnap

गौरतलब है पीड़ित बच्ची परिवार के साथ शकरपुर के सुंदरम ब्लॉक में रहती है। उसके पिता तरुण गुप्ता कपड़े का कारोबार करते हैं। मंगलवार को शाम करीब 4 बजे बच्ची अपने घर के अंदर खेल रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और बच्ची को अगवा करने का प्रयास करने लगे। बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। आवाज सुनकर बच्ची की मां घर से बाहर आई और शोर मचा दिया।

चीन के खिलाफ बनते माहौल का दिखने लगा है असर, जानिए अब तक भारत में कितना हुआ है निवेश?चीन के खिलाफ बनते माहौल का दिखने लगा है असर, जानिए अब तक भारत में कितना हुआ है निवेश?

kidnap

महिला का शोर सुनकर पड़ोसी भी बाहर आ गए और दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए घेर लिया, लेकिन हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल निकालकर लहराते हुए वहां से भागन में कामयाब हो गए। हालांकि एक बदमाश को पड़ोसियों ने लगभग पकड़ लिया था, लेकिन अंततः वह भी फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि इस दौरान अगवा में शामिल बाइक और बैग उनका मौके पर छूट गया, जिसमें पिस्टल और कारतूस रखे हुए थे।

सुनिए, एक निजी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या दी सफाई?सुनिए, एक निजी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या दी सफाई?

Comments
English summary
In Shakarpur, the capital city, a young man has been revealed to be plotting to kidnap his own niece, a four-year-old, to demand a ransom of Rs 35 lakh from his immediate brother, but all his attempts to kidnap were caught when the child is caught On shouting, neighbors surrounded the motorcycle riders who were kidnapped, the accused escaped leaving the bike and weapons. The entire incident is captured in a CCTV camera.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X