क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूएन की सलाहकार महिला पत्रकार के साथ उबर ड्राइवर ने की बदसलूकी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी में ऐप बेस्ड टैक्सी में सफर करना आसान नहीं है। एक बार फिर से टैक्सी के ड्राइवर पर महिला यात्री के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उबर ड्राइवर ने उनके और उनके सहयोगी के साथ बदतमीजी की है। जब महिला पत्रकार अपने साथी के साथ ग्रेटर नोएडा से लाजपत नगर जा रही थीं तो ड्राइवर ने उनके उपर नस्लीय टिप्पणी की। महिला पत्रकार यूएन की कंसल्टेंट हैं और वह यूएनसीसीडी की कॉन्फ्रेंस से वापस लौट रही थीं।

anusiya basu

महिला पत्रकार अनुसुईया बासु ने बताया कि 10 सितंबर को वह ग्रेटर नोएडा में हुई कॉन्फ्रेंस से वापस लाजपत नगर लौट रही थीं, इस दौरान उन्होंने उबर कैब की और अपने सहयोगी के साथ कैब से जा रही थीं। कैब ड्राइवर मणिपुर का था। यात्रा के दौरान जब महिला यात्री के सहयोगी किसी से फोन पर बात कर रहे थे तो ड्राइवर ने उनके बारे में आपत्तिजनक नस्लीय टिप्पणी शुरू कर दी। इस दौरान उसने बासु को लेकर भी टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इसके बाद अनुसुईया ने ड्राइवर का विरोध किया और उनके घर के पास मेट्रो स्टेशन पर रोकने को कहा। लेकिन ड्राइवर ने बावजूद इसके उनसे बदतमीजी जारी रखी।

अनुसुईया ने अपनी आपबीती ट्विटर के जरिए साझा की है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि जब हम कैब से उतर रहे थे तो ड्राइवर ने मेरा लैपटॉप बै छीनने की कोशिश की और मेरे साथी का गला पकड़ लिया और लैपटॉप तोड़ने की धमकी देने लगा। ड्राइवर के साथ विवाद होता देख वहां लोग इकट्ठा हो गए और पास में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप किया। जिसके बाद ड्राइवर और बासु को पास के पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बासु का दावा है कि वह रात 11 बजे तक पुलिस स्टेशन पर थीं, ताकि उनका बयान लिया जाए, लेकिन उन्हें उनकी शिकायत की प्रति नहीं दी गई। वहीं कैब ड्राइवर का कहना है कि यह पूरा विवाद पैसे को लेकर था। पुलिस का कहना है कि हम दोनों ही पक्ष के बयान की तफ्तीश कर रहे हैं। वहीं उबर के प्रवक्ता का कहना है कि ड्राइवर को हमने अपनी ऐप सर्विस से हटा दिया है।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में चल रही है चुनाव आयोग की अहम बैठक, महाराष्‍ट्र-हरियाणा-झारखंड चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चाइसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में चल रही है चुनाव आयोग की अहम बैठक, महाराष्‍ट्र-हरियाणा-झारखंड चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

Comments
English summary
UN consultant lady journalist assaulted by Uber driver in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X